भिंड शहर के मेला ग्राउंड स्थित रंग विहार परिसर में रविवार काे मध्यप्रदेश का 69वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर मध्यप्रदेश गान के बाद छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
.
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ “मध्यप्रदेश गान” से हुआ, जिसने सभी में उत्साह का संचार किया।
इसके बाद शासकीय उ.मा.वि. क्रमांक 2 की छात्राओं ने प्रदेश के प्रसिद्ध लोक नृत्य “राई” की जीवंत प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने सराहा। इसके पश्चात शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 की छात्राओं ने “शुभ दिन आयो रे” गीत पर मन मोहक नृत्य किया, जिससे सभी उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मौजूद गणमान्य जन।
मैराथन दौड़ और प्रभात फेरी निकाली
इस मौके पर सुबह स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए मैराथन दौड़ और प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया। एसडीएम श्री अखिलेश शर्मा ने शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 से मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दौड़ में स्कूली बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और शासकीय उत्कृष्ट उमावि से लेकर अवंती बाई चौराहा तक का मार्ग तय किया। प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने प्रदेश की एकता और संस्कृति का संदेश देते हुए देशभक्ति और प्रेरणा से ओतप्रोत नारे भी लगाए।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, नगर पालिका भिंड के उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह भदौरिया, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, एसडीएम भिंड अखिलेश शर्मा और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
#भड #म #मधयपरदश #क #69व #सथपन #दवस #मनय #कलकटर #न #फहरय #रषटरय #धवज #छतर #न #द #ससकतक #परसततय #Bhind #News
#भड #म #मधयपरदश #क #69व #सथपन #दवस #मनय #कलकटर #न #फहरय #रषटरय #धवज #छतर #न #द #ससकतक #परसततय #Bhind #News
Source link