अमेरिका के अलावा ऐपल ने दुनिया के 35 से ज्यादा देशों में ऐप स्टोर पर सबसे पॉपुलर ऐप और गेम्स का खुलासा भी किया है। भारत में किन ऐप्स को आईफोन्स में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया, इसकी जानकारी भी सामने आई है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वॉट्सऐप (Whatsapp) टॉप फ्री आईफोन ऐप बना है। टॉप पेड ऐप की बात की जाए, तो DSLR कैमरा ऐप पहले पायदान पर है। इस ऐप की मदद से यूजर्स को प्रोफेशनल लेवल का कैमरा कंट्रोल मिलता है। फ्री ऐप्स की कैटिगरी में भारत में इंस्टाग्राम और यूट्यूब को भी आईफोन्स में खूब डाउनलोड किया गया। ये क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। जियोसिनेमा ऐप को चौथे नंबर पर जगह मिली। जियोसिनेमा ने गूगल, स्नैपचैट और गूगल पे को पीछे छोड़ दिया।
आईपैड की बात की जाए, तो 2023 में फ्री कैटिगरी में JioCinema को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया। वहीं, पेड कैटिगरी में आईपैड में इलस्ट्रेशन ऐप Procreate को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया। आईपैड यूजर्स ने BGMI भी जमकर खेला और यह गेम्स की कैटिगरी में डाउनलोडिंग में नंबर-1 पर रहा। पेड गेम की कैटिगरी में माइनक्राफ्ट को सबसे अधिक डाउनलोड किया गया।
Source link
#Temu #ऐप #कय #ह #ज #अमरक #म #iPhones #म #सबस #जयद #डउनलड #हआ #भरत #म #यह #ऐप #बन #म #नबर1
2023-12-13 10:51:05
[source_url_encoded