मंदसौर शहर सहित जिलेभर में रविवार को भाई-दूज का पर्व परंपरा और आस्था के साथ मनाया गया। इसी के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन हुआ। यम द्वितीया और भाई-दूज के पर्व पर भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे। इसके बाद बहनों ने शुभ मुहूर्त में भाईयों के ललाट पर मं
.
इसी के साथ दीपोत्सव का समापन परंपरागत ढंग से उत्सवी माहौल में हुआ। इस दौरान बाजार में रौनक तो कम दिखाई दी। लेकिन, जहां दुकानें खुली वहां भी उपहार खरीदने के लिए लोगों की भीड़ रही। पांच दिवसीय दीपोत्सव के अंतिम दिन भाई-दूज का पर्व स्नेह और परंपरा के साथ मनाया गया।
बहनों के घर पहुंचे भाईयों को स्नेह का मंगल टीका ललाट पर बहनों ने लगाया तो भाइयों ने उन्हें उपहार दिए। भाई-दूज पर्व के साथ जहां महापर्व का समापन और तो दीपोत्सव अवकाश भी समाप्त हो गया। अब फिर से सभी गतिविधियों के साथ दफ्तर और मंडी से लेकर बाजारों की शुरुआत होगी। रविवार को सड़क मार्ग पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों का ट्रैफिक भी अधिक रहा।
#परपर #क #सथ #मनय #भई #दज #परव #बहन #न #भई #क #सर #पर #तलक #लगकर #आरत #उतर #भईय #न #दए #उपहर #Mandsaur #News
#परपर #क #सथ #मनय #भई #दज #परव #बहन #न #भई #क #सर #पर #तलक #लगकर #आरत #उतर #भईय #न #दए #उपहर #Mandsaur #News
Source link