स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तीसरे टेस्ट में जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम।
मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया। भारत को आखिरी पारी में जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था। रोहित शर्मा की टीम 121 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 235 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में 174 रन बनाए। भारत ने इसके जवाब में पहली पारी में 263 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में 121 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।
इस हार के बाद सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम को इसके लिए सेल्फ रिव्यू की सलाह दी है। वहीं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, घर पर टीम इंडिया का यह शर्मनाक प्रदर्शन है। पढें इस हार के बाद क्रिकेर्टस के बयान…
भारत में 3-0 से टेस्ट सीरीद जीतना सबसे अच्छा परिणाम- सचिन मास्टर-ब्लासटर सचिन तेंदुलकर ने मैच के बाद ट्वीट किया, घर पर 3-0 से हारना बहुत मुश्किल है, और इसके लिए आत्मनिरीक्षण की जरूरत है। क्या यह तैयारी की कमी थी, क्या यह खराब शॉट चयन था, या मैच से पहले अभ्यास की कमी थी?
शुभमन गिल ने पहली पारी में लचीलापन दिखाया और ऋषभ पंत दोनों पारियों में शानदार खेले। भारत में 3-0 से टेस्ट सीरीद जीतना सबसे अच्छा परिणाम है।
कीवी टीम ने भारत को हर डिपार्टमेंट में हराया- वसीम जाफर पूर्व भारतीय बैटर वसीम जाफर ने कहा, न्यूजीलैंड की इस उपलब्धि के लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा पल। कीवी टीम ने भारत को हर डिपार्टमेंट में हराया और जीत हासिल की। वे सभी प्रशंसा और सम्मान के हकदार हैं।
घर पर टीम इंडिया का यह शर्मनाक प्रदर्शन- पठान पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, घर पर टीम इंडिया का यह शर्मनाक प्रदर्शन है। निर्णय लेने वालों को इस पर बहुत विचार करना चाहिए। न्यूजीलैंड को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई।
यह अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत- माइकल वॉन इंग्लैंड क्रिकट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, भारत में जीतना अविश्वसनीय है, लेकिन क्लीन स्वीप करना उल्लेखनीय है। यह अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत है। भारत के पास अब बल्लेबाजों का एक ऐसा समूह है जो स्पिन के खिलाफ ज्यादातर टीमों की तरह संघर्ष करता है।
संजय मांजरेकर ने कहा, और इस हार के साथ ही हम भारत में रैंक टर्नर के लंबे दौर के अंत पर आ गए हैं।
न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई- युवराज युवराज सिंह ने कहा, क्रिकेट वाकई एक विनम्र खेल है, है न? टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के कुछ ही महीनों बाद, हमें ऐतिहासिक वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। यही इस खेल की खूबसूरती है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ आगे और भी बड़ी परीक्षाएं हैं और आगे बढ़ने का तरीका आत्मनिरीक्षण करना, सीखना और आगे देखना है। न्यूजीलैंड को शानदार प्रदर्शन और ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई।
Source link
#सचन #बल #इसक #लए #सलफ #रवय #क #जररत #नयजलड #स #टसट #सरज #स #हर #भरत #पठन #न #कह #घर #पर #भरत #क #शरमनक #परदरशन
[source_link