नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में 28 अक्टूबर को भाजपा कार्यकर्ता की टाल (आरा मशीन) पर फॉरेस्ट एसडीओ के निरीक्षण के दौरान हुए विवाद और चक्काजाम की स्थिति का मामला अब तुल पकड़ रहा है। मामले में डीएफओ मयंक गुर्जर ने अब जांच के आदेश दे दिए हैं। डीएफओ ने कह
.
इधर चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन करने के अगले दिन आरा मशीन(टाल) संचालक, बीजेपी नेता और लकड़ी के कारोबार से जुड़े संगठन के लोगों का दल भी डीएफओ मयंक गुर्जर से मिलने पहुंचे। उन्होंने एसडीओ रचना शर्मा की शिकायत करते हुए आरा मशीन में फॉरेस्ट की तरफ से आने वाली अपनी परेशानियां बताई। अब डीएफओ की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। चौधरी सोमिल फर्म के संचालक ने इस मामले में कहा कि इंटरनल मामला है। इसलिए कुछ कह नहीं सकता।
निरीक्षण में ऐसे पूछ रहे, जैसे हम अपराधी हो
डीएफओ गुर्जर ने बताया चौधरी सोमिल आरा मशीन के संचालक और अन्य आरा मशीन संचालकों के संगठन का प्रतिनिधि मंडल मिलने आया था। उनका कहना था कि एसडीओ द्वारा इस तरह से निरीक्षण किया जा रहा था मानो हम अपराधी हो। हर चीज की बारीकी से जांच की गई। सभी ने ये शिकायत भी की कि परिवहन अनुज्ञा पत्र पता समय पर नहीं मिलता है। जिससे काफी दिक्कतें होती है। डीएफओ ने बताया एसडीओ गुर्जर ने कहा सोहागपुर एसडीओ रोस्टर अनुसार निरीक्षण करने पहुंची थी।
विरोध प्रदर्शन कर किया था चक्काजाम
28 अक्टूबर को सोहागपुर एसडीओ रचना शर्मा फॉरेस्ट अमले के साथ चौधरी सोमिल फर्म की आरा मशीन पर निरीक्षण करने पहुंची थी। निरीक्षण के शुरू होने के कुछ देर बाद व्यापारी भाजपा नेता अश्विनी चौधरी और भाजपाइयों ने दबाव बनाने की कार्रवाई बताते हुए हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया। एसडीओ को हटाने की मांग करने लगे। एसडीओ कार्यालय के सामने धरना भी दिया। जिसके बाद एसडीएम एआर चिरामन के समक्ष सामान्य वन अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर अवैध वसूली करने व ईमानदारी से काम न करने का आरोप लगाया था।
#बजप #करयकरत #क #आरमशन #पर #हए #हगम #म #हग #जच #डएफओ #न #कहशसकय #करय #म #बध #क #पषट #हई #त #करग #कररवई #narmadapuram #hoshangabad #News
#बजप #करयकरत #क #आरमशन #पर #हए #हगम #म #हग #जच #डएफओ #न #कहशसकय #करय #म #बध #क #पषट #हई #त #करग #कररवई #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link