0

बालाघाट में बस स्टैंड की अव्यवस्था से यात्री परेशान: बसों को मार्किंग लाइन में नहीं खड़ी करते संचालक, यातायात प्रभारी बोले- व्यवस्था बिगाड़ने पर होगी कार्रवाई – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट बस स्टैंड में मार्किंग लाइन के नियमों को तोड़कर बसों को खड़ा किया जा रहा है। जिससे यात्रियों और दुकानदारों को भी काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। नगरपालिका ने खींची

.

दरअसल, करीब एक महीने पहले नगरपालिका ने बस स्टैंड में बसों को ठीक और टाइम से 10 मिनट पहले स्टैंड में खड़ी करने के लिए मार्किग लाइन खींची थी। जिसके लिए नगरपालिका ने धनराशि भी खर्च की। हालांकि, मार्किंग लाइन में बसों को खड़ी करने की व्यवस्था अव्यवस्थित हो गई।

लोगों का मानना है कि बसों को बस स्टैंड में अव्यवस्थित खड़ी करके आमजनों को परेशान करने वाले बस संचालकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। तभी बस स्टैंड में बसों के खड़ी होने की व्यवस्था में सुधार हो पाएगा।

हालांकि, इस मामले में यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा ने बताया कि बस संचालकों को स्टैंड में बसों को व्यवस्थित करने की समझाइश हर बार दी जाती है। जो बसे अव्यवस्थित और समय से पहले खड़ी रहती है। उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाती है। अगर बस स्टैंड में बसों को व्यवस्थित खड़ा नहीं किया जा रहा है। बस स्टैंड में बसों को व्यवस्थित करने के साथ ही व्यवस्था बिगाड़ने वाले बस संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

बस स्टैंड में अव्यवस्थित तरीके से खड़ी बसों से यात्रियों को परेशानी होती है।

#बलघट #म #बस #सटड #क #अवयवसथ #स #यतर #परशन #बस #क #मरकग #लइन #म #नह #खड #करत #सचलक #यतयत #परभर #बल #वयवसथ #बगड़न #पर #हग #कररवई #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #म #बस #सटड #क #अवयवसथ #स #यतर #परशन #बस #क #मरकग #लइन #म #नह #खड #करत #सचलक #यतयत #परभर #बल #वयवसथ #बगड़न #पर #हग #कररवई #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link