राजधानी भोपाल में सकल जैन समाज ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें सामाजिक एकता और कुरीतियों के खिलाफ दृढ़ संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने मिलकर सकारा
.
मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया कि समारोह में सामाजिक संस्कृति और परंपरा के निर्वहन के साथ-साथ समाज और देश के प्रति उत्तरदायित्व निभाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से समाज को तोड़ने वाले वक्तव्यों का विरोध करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
कार्यक्रम के सूत्रधार, पंचायत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दय प्रमोद, हिमांशु, पंकज सुपारी और मनोज प्रधान ने अपने विचारों में सामाजिक उत्थान और देश की संस्कृति को ऊंचाई पर ले जाने की आवश्यकता पर बल दिया। सामाजिक कार्यक्रम की सार्थकता को साबित करते हुए निर्णय लिया गया कि समाज के वरिष्ठजन निराश्रित वर्ग के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन पंकज प्रधान ने किया, जिसमें राजधानी की मंदिर समितियों के अध्यक्ष, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
#जन #समज #क #दपवल #मलन #म #समजक #एकत #क #सकलप #करतय #क #खलफ #कय #गय #चतन #Bhopal #News
#जन #समज #क #दपवल #मलन #म #समजक #एकत #क #सकलप #करतय #क #खलफ #कय #गय #चतन #Bhopal #News
Source link