0

पन्ना में शिकारियों को वन विभाग ने पकड़ा: तार और खूंटी से लगा था सुराग, भालू का शिकार करने का आरोप था – Panna News

पन्ना-दक्षिण वनमण्डल क्षेत्र अंतर्गत रैपुरा रेंज की बीट जामुनडाड में बीते 28 अक्टूबर को एक भालू मृत अवस्था मे पाया गया था। जिसके शिकारियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

.

जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर को रैपुरा परिक्षेत्र की बीट जामुनडाड में एक मृत भालू पाया गया था। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। भालू का शव बरामद किया गया और मौके से सर्चिंग के दौरान जले हुए जीआई तार के टुकड़े पाए गए। खूंटी लगाने के निशान भी मिले। जिससे जंगली जानवर के शिकार की आशंका पाते हुए वन अमले ने शिकारियों की तलाश शुरु की। आरोपियों के चिह्नित करने के लिए टावर डंप डाटा भी मंगाया गया।

रेंज ऑफिसर रजित द्विवेदी के नेतृत्व में वनमण्डल अधिकारी के निर्देशानुसार वनपरिक्षेत्राधिकारी द्वारा वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व सागर के डॉग स्क्वॉड टीम को मौका स्थल पर सर्चिंग के लिए बुलाया गया था। इसके बाद 29 अक्टूबर को वनमण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना की उपस्थिति में पन्ना टाइगर रिर्जव के वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने मृत भालू का शव परीक्षण कराकर शव दाह कराया गया था।

संदेह के आधार पर विश्राम चौधरी पिता किशोरा चौधरी,मुकेश चौधरी पिता कन्छेदी चौधरी, अशोक पिता शोभा चौधरी,दुर्गेश पिता भारत चौधरी निवासी कुआखेडा थाना रैपुरा और लखन पिता लीला आदिवासी निवासी डोहली थाना रैपुरा को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिन्होंने बताया कि जंगली जानवर के शिकार के उद्देश्य से तार लगाया था। जिसमें भालू फंस कर मर गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

वन विभाग की टीम ने भालू के शिकारियों को पकड़कर जेल भेजा।

#पनन #म #शकरय #क #वन #वभग #न #पकड़ #तर #और #खट #स #लग #थ #सरग #भल #क #शकर #करन #क #आरप #थ #Panna #News
#पनन #म #शकरय #क #वन #वभग #न #पकड़ #तर #और #खट #स #लग #थ #सरग #भल #क #शकर #करन #क #आरप #थ #Panna #News

Source link