0

सिंहस्थ: समन्वय व आईटी के कामों के लिए दो एजेंसी तय – Bhopal News

2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए तैयारियों का सिलसिला लगातार जारी है। नगरीय आवास एवं विकास विभाग को महाकुंभ के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है। कुछ महीने पहले सिंहस्थ के कामों के लिए दो एक्सपर्ट एजेंसियों को नियुक्त करने के लिए टेंडर

.

सिंहस्थ के कामों की समीक्षा के लिए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट और आईटी आधारित व्यवस्थाओं के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम के लिए टेंडर हाल ही में खोले गए थे। जिसके बाद तकनीकी और वित्तीय जांच की प्रक्रिया शुरू की गई थी।

ये दोनों एजेंसियां नगरीय प्रशासन विभाग के साथ मिलकर सिंहस्थ के कामों में कोआर्डिनेशन करेंगी। पहली एजेंसी सिंहस्थ से जुड़े सभी सरकारी विभागों के साथ समन्वय करेगी। इनमें महाकुंभ के कामों के टेंडर निकालने सहित सहित मॉनिटरिंग और सभी विभागों के बीच बड़े प्रोजेक्ट को लेकर समन्वय जैसे काम शामिल हैं।

वहीं दूसरी एजेंसी आईटी आधारित सुविधाएं जैसे महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक व क्राउड मैनेजमेंट, सीसीटीवी सर्विलांस, पार्किंग इन्फॉर्मेशन सिस्टम, पब्लिक फैसिलिटी जैसी सुविधाएं संभालेंगी। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाकर काम किया जाएगा।

सिंहस्थ के कामों की कई स्तर पर निगरानी… सिंहस्थ 2028 मप्र सरकार की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में है। इसके लिए एसीएस स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में सिंहस्थ टास्क फेार्स भी बनी है जो लगातार कामों की समीक्षा करती है। वहीं सिंहस्थ महाकुंभ के आयोजन, इसके बड़े कामों की समीक्षा और निगरानी के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समिति बनी हुई है। ये समिति मुख्य रूप से 3 साल में पुरे होने वाले बड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा करती है। इसकी बैठक नवंबर में ही होने की तैयारी है। वहीं मुख्यमंत्री खुद लगातार उज्जैन में समीक्षा करते हैं।

#सहसथ #समनवय #व #आईट #क #कम #क #लए #द #एजस #तय #Bhopal #News
#सहसथ #समनवय #व #आईट #क #कम #क #लए #द #एजस #तय #Bhopal #News

Source link