0

एसपी ने जुआरियों के लिए निकाले आदेश तो सियासत गरमाई: कांग्रेस का तंज- दीपावली में मोहन सरकार का ऑफर; भाजपा बोली-अपने गिरेबान में झांके – Jabalpur News

जबलपुर एसपी के दीवाली से ग्यारस तक जुआरी पर कार्रवाई ने करने के आदेश पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया। एसपी के नए आदेश को एमपी कांग्रेस द्वारा एक्स पर पोस्ट कर इसे मोहन सरकार का जुआरियों के लिए दिवाली ऑफर बताया गया। तो एसपी के आदेश के बचाव में आए सिहोरा विध

.

विवाद बढ़ता देख एसपी ने आदेश की ड्राफ्टिंग में गलती बताते हुए संशोधित आदेश जारी करते हुए अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

पहले जान ले क्या है एसपी का आदेश

जबलपुर एसपी सम्पत उपाध्याय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, दीपावली से लेकर ग्यारस तक जुआ खेले जाने की अधिकांश शिकायत प्राप्त होती है, ऐसे में बिना सूचना के कोई भी रेड की कार्रवाई नहीं की जाएगी। जब भी कोई पुलिसकर्मी या टीम छापा मारने जाएगी तो राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी को संज्ञान में लिया जाएगा।

एसपी ने आदेश में यह भी कहा कि, जुआ रेड कार्रवाई के पूर्व अच्छे से यह पता कर लिया जाए कि आसपास कोई तालाब, नदी, नहर या फिर कुंआ नहीं है। जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराया जाए ताकि खुद व खुद वह लोग भाग जाए। एसपी ने अपने आदेश में यह भी लिखा है कि पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर यदि जुआ चल रहा है तो वहां भी रेड कार्यवाही ना की जाए, पुलिस की उपस्थिति का वहां भी एहसास करवाया जाए।

यह आदेश सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी के लिए लागू किया जा रहा है। एसपी का मानना है की रेड की कार्रवाई के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं सामने हुई है जिसमें कि लोगों की जान भी गई है, लिहाजा कार्रवाई से ज्यादा लोगों की जान कीमती है, इसकी परवाह करते हुए यह आदेश जारी किया है।

जबलपुर एसपी के इस आदेश को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई। कांग्रेस ने इसे जुआरियों के लिए मोहन सरकार को तोहफा बताया है, तो वहीं भाजपा ने जनहित को लेकर यह आदेश जारी करने की बात कही है।

जबलपुर एसपी को वो आदेश जो कि जुआरियों को लेकर जारी किया गया था, लिखा था कि नहर,नदी, बिल्डिंग पर कार्रवाई ना की जाए।

एसपी के आदेश पर कांग्रेस का तंज

जबलपुर एसपी के जुआरियों पर कार्रवाई के इस आदेश पर एमपी कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि-

QuoteImage

मोहन सरकार का जबलपुर के जुआरियों को दीपावली ऑफर है। कार्रवाई की बजाय भागने देने की सहूलियत। पुलिस अधीक्षक ने लेटर जारी कर फरमान दिया है कि भवन की पहली, दूसरी, तीसरी मंजिल पर कार्रवाई में पुलिस जुआरियों को भागने दे। मध्यप्रदेश को पहले बेरोजगार, फिर नशेड़ी और अब जुआरियों का प्रदेश बनाने की यह शर्मनाक हरकत प्रदेश के गृहमंत्री के संरक्षण के बिना संभव नहीं है।

QuoteImage

एमपी कांग्रेस ने एसपी के आदेश को एक्स हैंडल पर मोहन सरकार का जबलपुर के जुआरियों का दीपावली ऑफर बताया।

एमपी कांग्रेस ने एसपी के आदेश को एक्स हैंडल पर मोहन सरकार का जबलपुर के जुआरियों का दीपावली ऑफर बताया।

कांग्रेस का एसपी ने एक्स पर दिया जवाब

कांग्रेस ने जुआरियों पर कार्रवाई न करने को लेकर जिस तरह से जबलपुर पुलिस पर सवाल खड़े किए तो फिर एसपी सम्पत उपाध्याय ने भी एक्स पर जवाब दिया है। कांग्रेस के सवाल का जवाब देते हुए एसपी ने एक्स पर लिखा कि…पुलिस कार्रवाई के दौरान दुर्घटना रोकने के उद्देश्य से जारी आदेश की ड्राफ्टिंग त्रुटि सुधार करते हुए , संशोधित आदेश जारी किए गए है। जबलपुर पुलिस अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कड़ी कड़ी वैधानिक कार्रवाई के लिए संकल्पित है, और लगातार कार्रवाई कर रही है।

भाजपा विधायक बोले कांग्रेस अपने गिरेबां में झांके

जुआरियों को लेकर जबलपुर एसपी ने जब आदेश जारी किया तो कांग्रेस ने उसे राजनीति का रंग दे दिया, ऐसे में भाजपा ने भी उसका जवाब दिया है। सिहोरा विधानसभा से विधायक संतोष बरकड़े ने जबलपुर एसपी सम्पत उपाध्याय के आदेश का बचाव करते हुए कहा कि पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, पर हाल ही में जिस तरह से देखा गया है कि जब कभी पुलिस जुआ फड़ पर रेड मारती है तो जुआरी भागते हुए इस दौरान दुर्घटना भी होती है, उसी को मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया होगा। जबलपुर पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगाम लगा रही है। कांग्रेस इस तरह का आरोप लगाने से पहले यह जान ले कि जब उनकी सरकार थी, उस दौरान खुले आम सड़कों पर जुआ चलता था। पुलिस जानकर भी कार्रवाई इसलिए नहीं करती थी कि सरकार का दबाव था।

जबलपुर एसपी ने कहा कि जुआ वाले आदेश को लेकर एक लाइन की गलती हुई है, उसे ठीक करवाकर संशोधित आदेश जारी किया गया है, कुछ लाइन ऐसी लिखी थी कि जो नहीं होना था। एसपी ने कहा कि लगातार पुलिस जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हाल ही में बरगी थाना के गोटिया फार्म हाउस में रेड करते हुए 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और करीब 5 लाख 72 हजार रुपए जब्त किए गए है। उन्होंने कहा कि लगातार यह कार्रवाई जारी रहेगी।

जुआरियों को लेकर जब एसपी ने आदेश जारी किया तो राजनीति गरमा गई, बाद में संशोधित आदेश जारी किया गया।

जुआरियों को लेकर जब एसपी ने आदेश जारी किया तो राजनीति गरमा गई, बाद में संशोधित आदेश जारी किया गया।

पुलिस रेड के दौरान हो चुकी हैं कई घटनाएं

18 अक्टूबर 2024- महासमुंद में जुआ खेल रहे कुछ लोग पुलिस को देखकर तालाब में कूद गए। घटना में एक की मौत हो गई थी।

31 दिसंबर- दतिया जिले के थरेट गांव में पुलिस को जुआ खेले जाने की सूचना मिली। पुलिस ने छापा मारा तो जुआरी भागने लगे और कुछ लोग कुएं में गिर गए। इनमें से एक युवक की मौत हो गई।

– उत्तराखंड के कांशीगढ़ में दीवाली की रात जुआं पकड़ने गई पुलिस की टीम को देखकर एक युवक बचने के लिए तालाब में कूद गया। उसके साथी घर लौट गए, लेकिन युवक रात भर घर नहीं लौटा। तलाशी के दौरान उसकी लाश तालाब में मिली थी।

#एसप #न #जआरय #क #लए #नकल #आदश #त #सयसत #गरमई #कगरस #क #तज #दपवल #म #महन #सरकर #क #ऑफर #भजप #बलअपन #गरबन #म #झक #Jabalpur #News
#एसप #न #जआरय #क #लए #नकल #आदश #त #सयसत #गरमई #कगरस #क #तज #दपवल #म #महन #सरकर #क #ऑफर #भजप #बलअपन #गरबन #म #झक #Jabalpur #News

Source link