रायसेन थाना कोतवाली पुलिस की कस्टडी से हत्या का आरोपी भाग गया। पुलिस आरोपी मुल्लू आदिवासी को रविवार को बीदपुरा गांव लेकर गई थी। घटना स्थल पर पहुंचने पर मुल्लू ने टॉयलेट जाने की बात कही। इसी बहाने उसने पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। बता दें रायसेन थाना कोतवाली के अंतर्गत बीदपुरा गांव में 2 अक्टूबर को रायसेन जिले के बीदपुरा गांव में आदिवासी समाज के बीच मवेशियों को लेकर झगड़ा हुआ। इस विवाद में मुल्लू सेहरिया और लतपत सेहरिया ने गोलू सेहरिया की बुरी तरह पिटाई की। गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले जिला अस्पताल लाया गया। फिर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस मुल्लू की खोज में जुटी है। अधिकारियों ने फरार आरोपी मुल्लू को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
#रयसन #पलस #कसटड #स #भग #हतय #क #आरप2 #दन #पहल #मवशय #क #लकर #हआ #थ #झगड #मरपट #म #यवक #क #मत
#रयसन #पलस #कसटड #स #भग #हतय #क #आरप2 #दन #पहल #मवशय #क #लकर #हआ #थ #झगड #मरपट #म #यवक #क #मत
Source link
0