0

OnePlus Pad 2 टैबलेट MRP से Rs 10 हजार तक हुआ सस्ता! 3K डिस्प्ले, 9510mAh बैटरी से लैस, जानें ऑफर

OnePlus Pad 2 टैबलेट को सस्ते में खरीदने का यह सुनहरा मौका है। यह टैबलेट इस साल जुलाई में लॉन्च हुआ था और अब फेस्टिव सीजन के दौरान यह भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी ने यह टैबलेट 47,999 रुपये के MRP पर लॉन्च किया था। लेकिन अब इसकी कीमत 40,999 रुपये तक नीचे आ चुकी है। इसके अलावा अगर ग्राहक बैंक ऑफर लगाकर इसे खरीदता है तो कीमत और भी ज्यादा कम हो जाती है। आइए जानते हैं ऑफर डिटेल। 

OnePlus Pad 2 टैबलेट Rs 40,999 में लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत अब MRP से 7 हजार रुपये तक कम हो चुकी है। इसी के साथ Amazon बैंक ऑफर भी दे रही है जिसके बाद यह और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक ICICI कार्ड के माध्यम से टैबलेट को खरीदता है तो इस पर 3 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकता है। जिसके बाद इस टैबलेट की प्रभावी कीमत 37,999 रुपये रह जाती है। यानी कि टैबलेट MRP से लगभग 10 हजार रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है। 
 

OnePlus Pad 2 Specifications

OnePlus Pad 2 में 12.1 इंच का 3K डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2,120×3,000 पिक्सल है। यह Android 14 बेस्ड OxygenOS 14 पर चलता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 303ppi पिक्सल डेंसिटी, 88.40 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 900 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है। स्क्रीन में डॉल्बी विजन सपोर्ट भी है। टैबलेट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर काम करता है, साथ में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है।

OnePlus Pad 2 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें क्वाड स्टीरियो स्पीकर हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 7, डुअल-बैंड वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। टैबलेट फेस रिक्गनिशन को सपोर्ट करता है। 

OnePlus Pad 2 को OnePlus Stylo 2 और Smart Keyboard के साथ लैपटॉप में बदला जा सकता है। पोर्टेबल कीबोर्ड में एक मैग्नेटिक होल्डर और एडजस्टेबल टिल्ट मिलता है, जो 110 डिग्री से 165 डिग्री तक टिल्ट होता है। OnePlus Pad 2 में 9,510mAh की बैटरी है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका माप 268.66×195.06×6.49 mm और वजन 584 ग्राम है।  
 

Source link
#OnePlus #Pad #टबलट #MRP #स #हजर #तक #हआ #ससत #डसपल #9510mAh #बटर #स #लस #जन #ऑफर
2024-11-04 04:35:27
[source_url_encoded