परीक्षा खत्म होने के 45 दिनों के भीतर परिणाम निकालना होता है। उसके बाद दस दिन में अंकसूची कॉलेजों में पहुंचाना होती है। ऐसी ही व्यवस्था विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं के लिए बनाई गई है। पूर्व में अध्ययनशाला अपने स्तर पर परीक्षा आयोजित करती थी। परिणाम तैयार कर अपने स्तर पर जारी किए जाते हैं।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 04 Nov 2024 08:00:57 AM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Nov 2024 08:07:22 AM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(DAVV Indore)। सरकारी और निजी कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रिव्यू अंतर्गत जिस तरह कापियां दिखाई जाती हैं, अब यह व्यवस्था देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं में भी लागू होगी।
कुलगुरु डॉ. राकेश सिंघई के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय ने अध्ययनशालाओं को मुख्य व इंटरनल परीक्षा खत्म होने के सात दिन के भीतर विद्यार्थियों को कापियां दिखाने पर जोर दिया है। इस संबंध में परीक्षा विभाग से आदेश भी जारी हो चुका है। विद्यार्थियों को प्रत्येक सेमेस्टर में अनिवार्य रूप से कापियों का अवलोकन करवाना है।
सेमेस्टर की रिपोर्ट भी देनी होगी
बकायदा परीक्षा नियंत्रक को प्रत्येक सेमेस्टर की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करना होगी। परीक्षा-गोपनीय और मूल्यांकन व्यवस्था को लेकर कुलगुरु ने बीते दिनों अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जहां स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया था।
परीक्षा शेड्यूल बनाकर भेजना अनिवार्य
कुलगुरु ने अध्ययनशालाओं की व्यवस्था बदलकर केंद्रीकृत कर दिया है। अब विभागाध्यक्षों को परीक्षा शेड्यूल बनाकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को भेजना अनिवार्य है, वहीं मुख्य और इंटरनल परीक्षा में विद्यार्थियों के अंक का रिकॉर्ड भी विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग में जमा करना होगा।
विभागाध्यक्षों को परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्र-छात्राओं को उनकी उत्तरपुस्तिकाएं दिखाना है। साथ ही उनकी आपत्तियों का निराकरण भी तीन दिनों के भीतर करना होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि अध्ययनशालाओं का परीक्षा शेड्यूल भी परीक्षा विभाग से स्वीकृत करवाना होगा।
समय पर होती है परीक्षा
विश्वविद्यालय की 28 अध्ययनशालाओं से 90 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित होते हैं। यहां अभी सेमेस्टर सिस्टम लागू है। दिसंबर-जनवरी और अप्रैल-मई के बीच परीक्षा होती है। परिणाम भी 15 दिनों में घोषित किया जाता है। सभी विभागों में समय पर परीक्षा और परिणाम आते हैं, मगर अभी तक विभागों के परिणाम का हिसाब परीक्षा-गोपनीय विभाग में नहीं रहता था।
कॉलेजों की समीक्षा बैठक कल
प्रदेशभर के कॉलेजों की स्थिति को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को समीक्षा बैठक रखी है। इसमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर के अतिरिक्त संचालक को रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। बैठक में सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या, रिक्त सीटें, राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता, जनभागीदारी समिति की गतिविधियां, जनभागीदारी कोष का ब्योरा, विभागीय जांच सहित अन्य मुद्दों पर रिपोर्ट देनी है।
Source link
#DAVV #Indore #कलज #म #परकष #खतम #हत #ह #वदयरथय #क #सपतहभर #म #दखई #जएग #आसर #शट
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-davv-indore-answer-sheets-should-be-shown-to-students-within-a-week-after-the-exam-is-over-8357905