0

महाकाल मंदिर में दूसरी बार चोरी करने पहुंचा चोर: मंदिर में लगे CCTV से पकड़ाया; समिति ने पुलिस के हवाले किया – Ujjain News

आरोपी जयंती और प्रहलाद गुजराती

दिवाली के पर्व के बाद महाकाल मंदिर में गुजरात और महाराष्ट्र के भक्त बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे है। इस भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। सोमवार अल सुबह हुई भस्म आरती और उसके बाद भोग आरती के दौरान महाकाल मंदिर के सुरक

.

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने पहुंच रहे हैं। इसी दौरान चोर गैंग भी सक्रिय हो गई हैं। सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर समिति को चोरी की वारदात की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद समिति के कंट्रोल रूम से कैमरे के माध्यम से दो लोग जयंती और प्रहलाद गुजराती को चिन्हित किया। जो चोरी के दौरान फरियादी के पीछे दिखाई दे रहे थे। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने दो चोरों को तत्काल पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि दो लोगो को पकड़ा है, दोनों पर जेब कटी के आरोप लगने के बाद थाने लाये थे। फरियादी अभी तक थाने नहीं पहुंचे है।

QuoteImage

चार माह में दूसरी बार चोरी करने पहुंचा

मंदिर में सुबह हुई चोरी की घटना में शामिल गुजरात के गोधरा निवासी जयंती नामक चोर इससे पहले भी 24 जून 2024 को मंदिर से चोरी करते पकड़ा चुका है। जिसके बाद महाकाल थाना पुलिस ने कार्रवाई कर उसे कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद कोर्ट ने उसे भैरवगढ़ जेल भेज दिया था। एक बार फिर सोमवार सुबह जयंती अपने मित्र प्रहलाद गुजराती से साथ वारदात करने पहुंचा लेकिन महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सर्चिंग की गई, उसी के आधार पर चोरों को चोरी करते कमरों में देखा गया। उसके बाद क्यूआरटी के गार्ड ने उन्हें पकड़कर महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

मंदिर कर्मचारी को भी पकड़ा

महाकाल मंदिर में मंदिर समिति लगातार निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है लेकिन कुछ कर्मचारी अभी भी भक्तों के साथ ठगी और मंदिर के नियमों को तोड़ने के काम कर रहे है। सोमवार अल सुबह भस्म आरती के दौरान मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने औचक निरिक्षण किया। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा देने वाली कम्पनी क्रिस्टल का कर्मचारी लव शंख द्वार से दो श्रद्धालुओं को भस्म आरती में प्रवेश दिलाने के लिए मंदिर परिसर में ले आया। इस दौरान प्रशासक ने चेकिंग की तो दोनों भक्तों को बिना परमिशन के पकड़ लिया। प्रशासक ने तत्काल कर्मचारी लव को महाकाल चौकी हवाले कर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए क्रिस्टल कम्पनी को आदेश किया है।

#महकल #मदर #म #दसर #बर #चर #करन #पहच #चर #मदर #म #लग #CCTV #स #पकड़य #समत #न #पलस #क #हवल #कय #Ujjain #News
#महकल #मदर #म #दसर #बर #चर #करन #पहच #चर #मदर #म #लग #CCTV #स #पकड़य #समत #न #पलस #क #हवल #कय #Ujjain #News

Source link