0

भाजपा नेता का हुआ हार्ट फेल, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत | BJP leader Om Prakash Gupta passes away

छात्र राजनीति से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले ओमप्रकाश यादव ने 1989 से 1994 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काम किया। वे इंदौर के संगठन मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी रहे हैं। बाद में भाजपा की राजनीति में सक्रिय हुए तो भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। यादव भाजपा किसान मोर्चा के दो बार राष्ट्रीय मंत्री भी रहे।

किसान परिवार से होने के चलते खेती की अच्छी जानकारी थी। इसके चलते उन्हें पार्टी ने दो बार राष्ट्रीय मंत्री बनाया। हाल ही में विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान परिसर बैठक का पार्टी ने नया फॉर्मूला निकाला था जिसमें बहुमंजिला भवनों व टाउनशिपों में जाकर मतदाताओं से संवाद करना था।

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और यादव की रणनीति पर एक हजार से अधिक बैठकें हुई जिसका असर परिणाम पर भी सामने आया। पिछले दिनों तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद वे ठीक होकर काम पर जुट गए थे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने शोक व्यक्त किया

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वीडी शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा है कि विद्यार्थी परिषद में मेरे साथी रहे, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहन करने की शक्ति दें।

Source link
#भजप #नत #क #हआ #हरट #फल #असपतल #पहचन #स #पहल #हई #मत #BJP #leader #Prakash #Gupta #passes
https://www.patrika.com/indore-news/bjp-leader-om-prakash-gupta-passes-away-19119609