US Presidential Election 2024: अमेरिका में मंगलवार को 47वें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए मतदान होगा। चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है। माना जा रहा है कि यह मुकाबला ऐतिहासिक होने वाला है और इतिहास में पिछले कई दशकों में व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास) के लिए सबसे करीबी मुकाबले के रूप में दर्ज होने वाला है।
नतीजे स्वीकार करेंगे ट्रंप?
इस बीच चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (78) ने 2020 के चुनाव की कड़वी यादें ताजा करते हुए कहा कि उन्हें व्हाइट हाउस नहीं छोड़ना चाहिए था। उनके इस बयान से यह आशंका पैदा हो गई कि अगर वह हैरिस (60) से चुनाव हार गए तो शायद वह पांच नवंबर के मतदान के नतीजे को स्वीकार नहीं करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति ने पेंसिल्वेनिया के लिटिट्ज में एक रैली में कहा, ‘‘मुझे (व्हाइट हाउस से) नहीं जाना चाहिए था। मैं ईमानदारी से कह रहा हूं, क्योंकि हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था।’’ चुनाव के बाद जो बाइडेन सत्ता में आए। ट्रंप ने मतदान प्रक्रिया में धोखाधड़ी का आरोप लगाया और परिणाम को अदालत में चुनौती दी थी। कोर्ट ने ट्रंप के दावों को खारिज कर दिया था।
ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी को बताया ‘भ्रष्ट तंत्र’
डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर भी निशाना साधा और डेमोक्रेटिक पार्टी पर ‘‘भ्रष्ट तंत्र’’ होने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सब भ्रष्ट हैं। वह (हैरिस) भ्रष्ट हैं। मैं पूरी तरह से भ्रष्ट एक व्यक्ति के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में उनके खिलाफ नहीं लड़ रहा हूं। मैं डेमोक्रेटिक पार्टी नाम के एक ‘‘भ्रष्ट तंत्र’’ के खिलाफ लड़ रहा हूं।’’
Donald Trump
कमला हैरिस ने क्या कहा?
मिशिगन जैसे अहम चुनावी राज्य में अपने समापन भाषण के दौरान हैरिस ने कहा कि वह सभी अमेरिकियों की राष्ट्रपति बनेंगी। उन्होंने ‘‘घृणा और विभाजन’’ से ऊपर उठने की आवश्यकता पर बात की, जबकि ट्रंप ने अपने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना हमला जारी रखा। उपराष्ट्रपति हैरिस ने मिशिगन में अपनी रैली में कहा, ‘‘यह हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव होने जा रहा है और माहौल हमारे पक्ष में है, क्या आप इसे महसूस कर सकते हैं।’’ हैरिस ने अपनी टिप्पणियों में गाजा में जंग का भी जिक्र किया, जिसे राज्य में अरब अमेरिकी मतदाताओं तक पहुंचने के प्रयास के रूप में देखा गया। हौरिस ने कहा, ‘‘गाजा में विनाश को देखते हुए, लेबनान में आम नागरिकों के मारे जाने और विस्थापन को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह वर्ष मुश्किल भरा रहा है। यह विनाशकारी है।’’
Kamala Harris
क्या हैं चुनाव के मुद्दे
इस बीच अमेरिका भर में प्रारंभिक और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, रविवार तक 7.5 करोड़ से अधिक अमेरिकी लोग अपने वोट डाल चुके हैं। पूरे प्रचार अभियान के दौरान हैरिस इस चुनाव को देश की मौलिक स्वतंत्रता की रक्षा, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और महिलाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने वाले चुनाव के रूप में पेश कर रही हैं, जबकि ट्रंप अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण और अमेरिका को अवैध प्रवासियों से मुक्ति दिलाने का वादा कर रहे हैं। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
US Presidential Election: आयोवा में आगे निकलीं हैरिस तो भड़क गए ट्रंप, सर्वे को बताया ‘फर्जी’
US Election: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले कर दी बड़ी मांग, बोले ‘यह बेहद शर्म की बात’
US Presidential Election: कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर, जानिए क्या कहते हैं चुनावी सर्वेक्षण
Latest World News
Source link
#म #नह #छडन #चहए #थ #वहइट #हउस #टरप #क #इस #बयन #स #चनव #म #मच #खलबल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/us-presidential-election-donald-trump-says-shouldn-t-have-left-white-house-after-2020-election-2024-11-04-1088197