शाजापुर में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 9 नवंबर के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर ने जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली।
.
रैली को प्रधान जिला और न्यायाधीश ललित किशोर ने सोमवार 11 बजे हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता पहुंचाना जो न्यायिक और कानून दृष्टि से कमजोर या अनभिज्ञ है।
नगर के कई स्थानों से बाइक रैली निकाली गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाजापुर द्वारा यह रैली जिला न्यायालय से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। रैली के माध्यम से जहां लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली सुविधा और न्याय के बारे में बताया गया।
उन्होंने ने कहा कि इस बाइक रैली का उपदेश लोगों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिल रही सुविधा के प्रति जागरूक करना है, उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीड़ितों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जाती है।
इसका उद्देश्य पीड़ित और समाज के कमजोर वर्ग को न्याय दिलाना है। विधि प्राधिकरण सेवा चाहता है कि लोग उनकी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर अपने आपको राष्ट्रीय विधिक सेवा नई दिल्ली और मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करें।
रैली को प्रधान जिला और न्यायाधीश ललित किशोर ने दिखाई छुट्टी।
इनका कार्यक्रमों का होगा आयोजन
5 नवंबर को वृद्धा आश्रम में जागरूकता कार्यक्रम और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। 6 नवंबर को स्कूलों एवं कॉलेजों में कानूनी विषयों पर निबंध, चित्रकला, वाद विवाद एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं होगी।
7 नवंबर को बाल देख-रेख गृहों का निरीक्षण एवं जागरूकता शिविर होंगे। 8 नवंबर को श्रमिक बस्तियों, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन तथा 9 नवंबर को न्यायालय परिसर से मैराथन दौड़ और विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन होगा।
#शजपर #म #नयय #क #परत #जगरकत #क #पहल #समज #क #कमजर #वरग #क #नययक #सव #क #लभ #उठन #दय #सदश #shajapur #News
#शजपर #म #नयय #क #परत #जगरकत #क #पहल #समज #क #कमजर #वरग #क #नययक #सव #क #लभ #उठन #दय #सदश #shajapur #News
Source link