0

राहुल गुप्ता ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ से सम्मानित: शिवपुरी के रहने वाले आईपीएस का 460 पुलिसकर्मियों में नाम शामिल – Shivpuri News

ये सम्मान उन्हें अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए दिया गया है।

शिवपुरी शहर के रहने वाले आईपीएस अधिकारी राहुल गुप्ता को केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किया गया है। ये पदक उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य और विशेषकर अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए दिया गया है। बता दें कि केंद्री

.

उल्लेखनीय है कि राहुल गुप्ता वर्तमान में गोवा में एसपी क्राइम और साइबर क्राइम के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने गुरु नानक हाई स्कूल, शिवपुरी से अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की है और आईआईटी दिल्ली से बी.टेक और एम.टेक किया है। 2017 में आईपीएस के रूप में चयनित होने के बाद उन्होंने दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश (कमले, ईस्ट कामेंग और तिरप जिलों में एसपी) और अब गोवा में सेवा दी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 460 से अधिक पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया है।

वसूली करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश ​​​​​​​ अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में एसपी के रूप में कार्यरत रहते हुए राहुल गुप्ता ने एनएससीएन (यू) उग्रवादी संगठन के नेतृत्व वाले एक बड़े वसूली नेटवर्क के खिलाफ जांच का नेतृत्व किया। उनकी टीम ने खुफिया जानकारी, तकनीकी निगरानी और जमीनी ऑपरेशन के माध्यम से नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया, जिसमें नागालैंड पुलिस का भी सहयोग रहा। इस ऑपरेशन में संगठन के उच्च पदाधिकारी वीटो एस अवोमी और दो ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया था।

#रहल #गपत #कदरय #गहमतर #दकषत #पदक #स #सममनत #शवपर #क #रहन #वल #आईपएस #क #पलसकरमय #म #नम #शमल #Shivpuri #News
#रहल #गपत #कदरय #गहमतर #दकषत #पदक #स #सममनत #शवपर #क #रहन #वल #आईपएस #क #पलसकरमय #म #नम #शमल #Shivpuri #News

Source link