ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तान के 203 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का आगाज भी बेहद खराब रहा। टीम की सलामी जोड़ी महज 28 रन के भीतर पवेलियन लौट गई। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस ने मिलकर पारी संभाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को हारिस रऊफ ने 17वें ओवर में स्टीव स्मिथ को आउट कर तोड़ा। इसके बाद अगली गेंद पर जोश इंग्लिस को भी चलता कर दिया। बैक टू बैक 2 विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रेशर में आ गई। इसके बाद विकटों की जैसी झड़ी लग गई। ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट 155 रनों के भीतर आउट हो गए। सीन एबट भी 185 रन के स्कोर पर चलते बने।
पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी
इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का शानदार मौका था लेकिन पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने मेहमान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पैट कमिंस ने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। कमिंस ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा कारनामा कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास
दरअसल, वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 71वीं जीत दर्ज की। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीत दर्ज करने के मामलें में वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था। अब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज दोनों की जीत बराबर हो गईं हैं। दोनों ही टीमों ने 71-71 वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीते हैं। दूसरे मैच में अब ऑस्ट्रेलिया के पास वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
- 71 – ऑस्ट्रेलिया (109 मैच)
- 71 – वेस्टइंडीज (137 मैच)
- 59 – श्रीलंका (157 मैच)
- 57 – इंग्लैंड (92 मैच)
- 57 – भारत (135 मैच)
- 52 – साउथ अफ्रीका (83 मैच)
- 51 – न्यूजीलैंड (116 मैच)
यह भी पढ़ें:
ICC ने अगले 5 सालों के लिए किया बड़ा ऐलान, 2027 में पहली बार खेला जाएगा ये टूर्नामेंट
IPL 2025 को लेकर आई बड़ी खबर, इस तारीख को हो सकता है खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला
Latest Cricket News
Source link
#वरलड #चपयन #ऑसटरलय #न #पकसतन #क #रद #वसटइडज #क #महकरतमन #क #बरबर #क #India #Hindi
[source_link