0

गौ सेवा समिति ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन: नीमच में लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए टीकाकरण करने की मांग – Neemuch News

नीमच की सड़कों पर घूमने वाली घायल बीमार निराश्रित गायों की निस्वार्थ भाव से पिछले 5 सालों से 24 घंटे सेवा करने वाले गौ सेवकों की समिति, गौ सेवा समिति के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने डिप्टी कलेक्टर रश्मि

.

ज्ञापन के माध्यम से गौ सेवा समिति ने बताया कि इन दोनों फिर से लम्पी वायरस सक्रिय हो रहा है। पशुओं और खास तौर से गोवंश पर फिर से खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित दो अंशु का वैक्सीनेशन करना अति आवश्यक हो रहा है। 15 दिनों से गो सेवा समिति केन्द्र पर 7 लंपी की गायों की इलाज चल रही है। जिसमें 2 गौवंश की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में प्रतिदिन 2-3 गौवंश के लंपी वायरस से ग्रसित होने की सूचना मिल रही हैं।

डिप्टी कलेक्टर रश्मि श्रीवास्तव ने कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के नाम ज्ञापन सौंपा।

ऐसे में कलेक्टर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा, जिला-नीमच को आदेशित करे कि नगर में स्वच्छंद विचरण करने वाले गोवंश का लंपी वायरस वैक्सीनेशन करने के निर्देश दे। ताकि निरंतर फैलते जा रहे लंपी वायरस की रोकथाम की जा सके साथ ही बीमार गोवंशों को छोड़ने वाले पशु पालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करें।

गौ सेवा समिति के मितेश अहीर का कहना है कि लम्पी वायरस ग्रसित कॉफी पशु शहर में दिखाई दे रहे हैं। सभी का वैक्सीनेशन जल्द से जल्द किया जाए। जो लोग मवेशियों पर सड़क पर छोड़ देते हैं। उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए।

#ग #सव #समत #न #सप #कलकटर #क #नम #जञपन #नमच #म #लमप #वयरस #क #रकथम #क #लए #टककरण #करन #क #मग #Neemuch #News
#ग #सव #समत #न #सप #कलकटर #क #नम #जञपन #नमच #म #लमप #वयरस #क #रकथम #क #लए #टककरण #करन #क #मग #Neemuch #News

Source link