अग्रवाल यूथ फेडरेशन छावनी की मेजबानी में अग्रवाल समाज के विवाह योग्य प्रत्याशियों का दो दिवसीय अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन गांधी हॉल प्रांगण में 16-17 नवंबर को आयोजित होगा। जिसके लिए अब तक 1200 से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी हैं। राज्य के 55
.
फेडरेशन के अध्यक्ष राधाकिशन अग्रवाल एवं विजय बाबू बंसल और श्रीमती अनामिका अग्रवाल ने बताया कि राज्य के लगभग सभी जिलों से इस सम्मेलन के लिए प्रविष्ठियां प्राप्त हुई हैं, वहीं पडोसी राज्यों राजस्थान, छग, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से भी प्रत्याशियों ने अपने पंजीयन कराए हैं। अब तक जो प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, उनमें अधिकांश प्रत्याशी डाक्टर्स, सीए, इंजीनियर, एमसीए, सीएस, एमबीए और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ऊंचे वेतनमान पर कार्यरत प्रत्याशी भी शामिल हैं। स्वयं के कारोबार में स्थापित युवक प्रत्याशियों ने भी अपने पंजीयन कराए हैं। देश के दस राज्यों के प्रत्याशी इस सम्मेलन में 16-17 नवम्बर को इंदौर में उपस्थित रहेंगे। प्रत्याशियों के 2 हजार बायोडाटा की बहुरंगी सचित्र परिचय पुस्तिका ‘विवाह बंधन’ का प्रकाशन भी किया जा रहा है। जिन प्रत्याशियों की प्रविष्टियां 7 नवंबर तक संस्था के अग्रवाल नगर नई भूमि इंदौर स्थित कार्यालय पर प्राप्त होगी, उनके परिचय पत्र भी विवाह बंधन पुस्तिका में पूर्ण विवरण सहित प्रकाशित किए जाएंगे।
#इदर #म #अगरवल #यथ #फडरशन #क #आयजन #परचय #सममलन #क #लए #दस #रजय #और #परदश #क #जल #स #परतयशय #न #भज #परवषटय #Indore #News
#इदर #म #अगरवल #यथ #फडरशन #क #आयजन #परचय #सममलन #क #लए #दस #रजय #और #परदश #क #जल #स #परतयशय #न #भज #परवषटय #Indore #News
Source link