आलीराजपूर के ग्राम करजवानी हनुमान मंदिर पर धर्म रक्षा समिति ने साधु-संत, पुजारी, बड़वा और अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बैठक का आयोजन सोमवार शाम को किया। जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ और भगवान की सामूहिक आरती कर धर्मांतरण नहीं होने देने का संकल्प लि
.
साथ ही आदिवासी संस्कृति और संस्कार, विदेशी धर्म का बहिष्कार जैसे विभिन्न धार्मिक मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही मुख्य वक्ता ने बताया कि हिन्दू समाज संगठन को मजबूत करने का कार्य संत परिवार के माध्यम से किया जा रहा है।
हमारे मथवाड़ क्षेत्र में भी आदिवासी जन को लोभ-लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा है। रतन भाई भगत, लाल सिंह निगवाल समस्त संत परिवार और अनेक कार्यकर्ताओं ने पिछले लंबे समय से धर्म जागरण का कार्य किया है।
ये कार्य अभी जारी है। समस्त धर्म रक्षा समिति ने आगामी 25 दिसंबर को हनुमान चालीसा, भजन कीर्तन, राम धुन, हर गांव में बैठक के माध्यम से राम तिलक रथ यात्रा का आयोजन किए जाने के संबंध में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।
#गरम #करजवन #म #धरम #रकष #समत #क #बठक #दसबर #क #रम #तलक #रथ #यतर #क #आयजन #रपरख #तय #क #alirajpur #News
#गरम #करजवन #म #धरम #रकष #समत #क #बठक #दसबर #क #रम #तलक #रथ #यतर #क #आयजन #रपरख #तय #क #alirajpur #News
Source link