0

विद्याधाम की कांकरिया बोर्डिया गोशाला में आयोजन: मंत्री सिलावट भी पहुंचे गोवर्धन पूजा की – Indore News

विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम द्वारा हातोद के पास ग्राम कांकरिया बोर्डिया में संचालित पूज्यश्री भगवन गो लोक सेवाधाम गोशाला पर राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के आतिथ्य में गोवर्धन पूजा का दिव्य आयोजन किया गया। सैकड़ों ग्रामीणों ने

.

शुरू में आश्रम परिवार के पं. दिनेश शर्मा, सुश्री उमा शुक्ला, चंदन तिवारी, कमल पटेल सहित अनेक गणमान्य और ग्रामीण बंधुओं ने गोशाला में गोबर से निर्मित गोवर्धन पर्वत और भगवान श्रीनाथजी के स्वरूप का पूजन किया। इस अवसर पर मंत्री सिलावट ने राज्य की डॉ. मोहन यादव सरकार द्वारा गोशालाओं और गोवंश के प्रकल्पों की जानकारी देते हुए कहा कि यह पहला मौका है, जब प्रदेश की सरकार ने गोवंश की सेवा के लिए 500 करोड़ रु. की राशि तो मंजूर की ही है, अन्य अनेक सेवा कार्य भी जल्द ही सामने आएंगे।

इस बीच मंत्री सिलावट ने कांकरिया से गोशाला तक जाने वाली सड़क को 2 करोड़ रु. की लागत से पक्का बनाने की घोषणा भी की और ग्रामीणों को गोसेवा के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि सड़क बन जाने से आसपास के किसानों की जमीनों के भाव भी बढ़ेंगे, जो प्रसन्नता का विषय होगा। इस अवसर पर विद्याधाम परिवार की ओर से मंत्री सिलावट को शाल, श्रीफल भी भेंट किए गए। मंत्रीजी ने गोशाला ने गायों को हरी घास, गुड़-रोटी एवं अन्य व्यंजन परोसे।

#वदयधम #क #ककरय #बरडय #गशल #म #आयजन #मतर #सलवट #भ #पहच #गवरधन #पज #क #Indore #News
#वदयधम #क #ककरय #बरडय #गशल #म #आयजन #मतर #सलवट #भ #पहच #गवरधन #पज #क #Indore #News

Source link