बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत हो गई।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद अब 6 स्पेशल टीम बनाकर हाथियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। हाथी के हमले के मद्देनजर गांवों में मुनादी भी की जा रही है। इसके लिए 35 कर्मचारियों की अलग से ड्यूटी लगाई गई है। उधर, हादसे में जान गंवाने वाले
.
अपर मुख्य वन संरक्षक वन्य-जीव एल. कृष्णमूर्ति ने बताया
टाइगर रिजर्व में 6 विशेष दल बनाकर स्वस्थ हाथियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। खितौली रेंज के बगदरा बीट में रेस्क्यू किए गए हाथी की वन्य-प्राणी चिकित्सकों लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गांवों में मुनादी कराई जा रही है। साथ ही प्रबंधन को मजबूत करने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 35 स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।
कृष्णमूर्ति ने बताया कि सोमवार तक सभी मृत हाथियों के बिसरा एवं पानी के नमूने आईबीआरआई जबलपुर, एसडब्ल्यूएफएच जबलपुर और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला सागर भेजे जा चुके हैं। मिट्टी और हाथियों द्वारा खाई गई फसल के नमूने भी लिए गए हैं, जिन्हें जेएनकेवीवी जबलपुर भेजे हैं।
विस्तृत लैब परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही हाथियों की मृत्यु के कारणों का पता लग सकेगा। शासन के निर्णय अनुसार एसआईटी और एसटीएसएफ की टीमें हाथियों की मृत्यु के मामले के सभी संभावित पहलुओं पर लगातार जांच कर रही है।
#बधवगढ़ #म #टम #कर #रह #हथय #क #मनटरग #अपर #मखय #वन #सरकषक #न #कहलब #रपरट #स #ह #पत #चलग #मत #क #सह #करण #Bhopal #News
#बधवगढ़ #म #टम #कर #रह #हथय #क #मनटरग #अपर #मखय #वन #सरकषक #न #कहलब #रपरट #स #ह #पत #चलग #मत #क #सह #करण #Bhopal #News
Source link