भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। वहीं इस टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है जो पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से लगातार मैदान से बाहर चल रहे हैं। शमी ने अपने टखने का ऑपरेशन कराया था जिसके बाद से वह अब तक पूरी तरह रिकवर नहीं कर सके हैं, जिसके चलते उनका लगातार मैदान पर वापसी का इंतजार बढ़ रहा है। पहले ऐसी उम्मीद जताई गई थी कि शमी मौजूदा रणजी सीजन में बंगाल की टीम से शुरुआती दौर में कुछ मुकाबले खेल सकते हैं, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका।
अगले 2 रणजी मैचों के लिए भी टीम में नहीं मिली जगह
बंगाल की टीम को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में अपने अगले 2 मैच कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलने हैं, जिसमें पहला मैच 6 से 9 नवंबर तक जबकि दूसरा मुकाबला 13 से 16 नवंबर तक खेला जाएगा। इन दोनों ही मैचों के लिए बंगाल क्रिकेट संघ की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी शमी को मैदान पर पूरी तरह से वापसी करने में लंबा समय लग सकता है। मोहम्मद शमी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल में खत्म हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान एनसीए में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था, जिसमें उनके कुछ वीडियो भी सामने आए थे। उस समय सभी को उम्मीद थी कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चुन लिए जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कर्नाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले के लिए बंगाल की टीम
अनुस्तुप मजूमदार, रिद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप सीआर घरामी, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जायसवाल, एमडी कैफ, रोहित कुमार, रिशव विवेक।
ये भी पढ़ें
ICC ने अगले 5 सालों के लिए किया बड़ा ऐलान, 2027 में पहली बार खेला जाएगा ये टूर्नामेंट
टीम इंडिया की अगली सीरीज की तारीख कर लीजिए नोट, इस टीम के खिलाफ होगा मुकाबला
Latest Cricket News
Source link
#महममद #शम #क #बढ #मदन #पर #वपस #क #इतजर #अगल #मच #स #भ #रहग #बहर #India #Hindi
[source_link