0

अक्टूबर में भोपाल का क्राइम मैप: अशोका गार्डन में नाबालिग बेटियों का अपहरण ज्यादा, गोविंदपुरा में वाहन चोरी – Bhopal News

पुलिस कमिश्नरेट भोपाल में अक्टूबर में हत्या, हत्या का प्रयास, नाबालिग बच्चियों के अपहरण, लूट आदि की 1853 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसमें 248 शिकायतें गुम इंसान की हैं।

.

थाना अशोका गार्डन में 25, कोलार रोड में 18 और छोला मंदिर में 17 ऐसी शिकायतें दर्ज हुई हैं। एक माह में नाबालिग बच्चियों के अपहरण के 49 मामले दर्ज हुए। सर्वाधिक 7 बच्चियों का अपहरण अशोका गार्डन से हुआ। निशातपुरा में मारपीट के 46 मामले दर्ज हुए हैं।

  • चोरी, दुष्कर्म, मारपीट आदि अपराधों के सभी थानों के आंकड़ों को जोड़ा गया है और कुल आंकड़े शहर के सभी थाना क्षेत्रों के हैं।
  • नोट: शहर में क्राइम के ये आंकड़े पिछले माह 1 से 31 अक्टूबर, 2024 तक के हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fbhopal-crime-map-in-october-133908716.html
#अकटबर #म #भपल #क #करइम #मप #अशक #गरडन #म #नबलग #बटय #क #अपहरण #जयद #गवदपर #म #वहन #चर #Bhopal #News