Oben ने Rozz EZ को लॉन्च से पहले टीज किया है। टीजर में फ्रंट डिजाइन की झलक देखने को मिलती है, जिसमें हेडलाइट और उसके ऊपर डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल पैनल दिखाई देता है, काफी हद तक कंपनी की मौजूदा Rorr के समान। Rorr EZ में पेटेंटेड हाई परफॉरमेंस LFP बैटरी तकनीक शामिल होने की बात कही गई है, जो बेहतरीन हीट रेसिस्टेंट, लॉन्ग लाइफ और भारत के विभिन्न मौसम में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आदर्श बताई जाती है।
कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा, “जैसे-जैसे हम लॉन्च के करीब पहुंच रहे हैं, रॉर ईजी को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। यह बाइक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाने वाली है। 7 नवंबर को बड़े खुलासे के लिए तैयार रहें और आने वाले सफर के भविष्य का अनुभव करें!”
Oben Rorr को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इलेक्ट्रिक बाइक स्थाई मैग्नेटिक मोटर से लैस आती है, जो 8kW का पीक आउटपुट निकालने में सक्षम है। इसका पीक टॉर्क 62Nm है। इसमें बेल्ट ड्राइव सिस्टम मिलता है। इन सब की बदौलत यह इलेक्ट्रिक बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और कंपनी के दावा अनुसार, 3.0 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
इलेक्ट्रिक बाइक Eco, City और Havoc नाम के तीन राइडिंग मोड के साथ आती है, जिनमें स्पीड क्रमश: 50km/h, 70km/h और 100km/h तक सीमित रहती है, लेकिन इसका रेंज में भी फर्क पड़ता है। तीनों मोड में क्रमश: 150km, 120km और 100km की रेंज मिलती है। इसमें 4.4kWh क्षमता का फिक्स बैटरी पैक मिलता है, जो फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। इसमें थेफ्ट प्रोटेक्शन (Geo-Fencing), डाइवर अलर्ट सिस्टम (DAS) सपोर्ट भी शामिल है।
Source link
#Oben #न #Rorr #क #डजइन #कय #टज #भरत #म #इस #दन #लनच #हग #इलकटरक #मटरसइकल
2024-11-04 16:19:39
[source_url_encoded