बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) नया सत्र शुरू होने के 4 महीने बाद भी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) थर्ड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं नहीं कर पाया है। यह परीक्षा इसी महीने के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी और इनका रिजल्ट दिसंबर में घोषित होने की संभाव
.
दरअसल, पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर में होती हैं। ऐसे में इनका रिजल्ट ही दिसंबर में आएगा। जो छात्र पास होंगे, उनका पीजी में एडमिशन पुख्ता होगा, क्योंकि उन्हें प्रोविजनल एडमिशन दिया जाता है। ऐसी स्थिति में उन्हें परीक्षा की तैयारी का समय ही नहीं मिल सकेगा।
अभी के हिसाब से 12 से होंगी: वर्तमान में बीयू ने जो टाइम टेबल घोषित किया है उसके तहत थर्ड ईयर एनईपी सप्लीमेंट्री परीक्षा 12 नवंबर से शुरू होंगी। इममें बीए, बीएससी, बीएससी होमसाइंस, बीकॉम, बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम शामिल हैं। विभिन्न विषयों की परीक्षाएं अलग-अलग तारीख पर आयाेजित होंगी और 20 नवंबर तक चलेंगी। बीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर टाइम टेबल अपलोड कर दिया गया है।
सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों ने उठाए व्यवस्था पर सवाल
शहर के सरकारी कॉलेजों के प्राचार्याें ने बीयू की परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जो नवंबर में सप्लीमेंट्री परीक्षा देकर दिसंबर में रिजल्ट घोषित होने के बाद पास करेगा वह क्या पढ़ेगा ? उसका फर्स्ट सेमेस्टर तो यूं ही निकल जाएगा। इस परीक्षा में जो छात्र पास होंगे अगर उन्होंने प्रोविजनल एडमिशन लिया है तो वे अगली कक्षा में जाएंगे, नहीं तो अगली बार फिर से सप्लीमेंट्री देंगे।
लेकिन, रिजल्ट की लेटलतीफ की वजह से हजारों छात्रों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अगर छात्र पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में बिना पढ़े परीक्षा देंगे तो उनकी वहां भी एटीकेटी आएगी। इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ? बीयू को समय से परीक्षा आयोजित करनी चाहिए थी। इधर, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियाें का कहना है कि सप्लीमेंट्री परीक्षाएं तो समय से होनी चाहिए थी, लेकिन अगर नहीं हुई तो ऐसे छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास आयोजित की जाएंगी, ताकि उनका कोर्स पूरा किया जा सके।
सितंबर में हो जानी थी परीक्षा
उच्च शिक्षा विभाग के अकादमिक कैलेंडर के मुताबिक यह परीक्षाएं 30 सितंबर तक हो जानी चाहिए थी और अक्टूबर अंत तक रिजल्ट घोषित हो जाने चाहिए थे। लेकिन, अब तक परीक्षाएं ही शुरू नहीं पाई हैं। शेड्यूल दो महीने देरी से चल रहा है। अब तक फर्स्ट और सेकंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं शुरू ही नहीं हो सकी हैं। इसका टाइम टेबल भी जारी नहीं किया गया है।
तारीख आगे बढ़ेगी बीयू के अधिकारियों ने बताया कि सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ानी होगी। इसकी मुख्य वजह बुदनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव हैं। इस वजह से शुरू के दो पेपर की तारीख आगे बढ़ सकती है। हालांकि अब तक बीयू ने नया टाइम टेबल घोषित नहीं किया है।
#बय #क #लटलतफ #सपलमटर #परकषए #अगल #हफत #स #छतर #क #पढ़न #क #लए #नह #मलग #महनभर #क #वकत #Bhopal #News
#बय #क #लटलतफ #सपलमटर #परकषए #अगल #हफत #स #छतर #क #पढ़न #क #लए #नह #मलग #महनभर #क #वकत #Bhopal #News
Source link