महाआरती में शामिल हुए नगरवासी।
नीमच शहर के बघाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने नगर की शांत फिजा बिगाड़ने का प्रयास किया गया। यहां रविवार सोमवार की रात में होली चौक से बालाजी मंदिर जाने वाले रास्ते पर स्थित चैतन्य महादेव मंदिर परिसर में अंडे और मांस के टुकड़े फेंके गए थे। जिसस
.
मंदिर की शुद्धिकरण के लिए अनुष्ठान करते भक्त।
मामले में पुलिस ने तत्काल उक्त घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाने एक दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। संभवतः पुलिस मंगलवार को इस मामले को लेकर कुछ खुलासा कर सकती है।
सोमवार रात को हिंदुवादी संगठनों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी मंदिर में एकत्रित हुए। यहां पंडितों की मौजूदगी में विधि विधान से पूजा अर्चना और मंत्र उपचार के साथ मंदिर का शुद्धिकरण किया गया।
महाआरती में शामिल हुए हिन्दूवादी संगठन और नगरवासी।
इस अवसर पर महाआरती का भी आयोजन किया गया, जिसमें हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। महाआरती के आयोजन के दौरान सैकड़ों की संख्या में शामिल लोग भगवान के जयकारे लगाते हुए दिखाई दिए।
जल्द गिरफ्तार करने की मांग
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का भी पाठ किया। कार्यक्रम में पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपील की जल्द से जल्द इस मामले के दोषी लोगों को गिरफ्तार किया जाए।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fneemuch%2Fnews%2Fhindu-organizations-purified-the-temple-in-neemuch-133910590.html
#नमच #म #हदवद #सगठन #न #कय #मदर #क #शदधकरण #बघन #क #चतनय #महदव #मदर #क #ममल #पलस #स #क #दषय #पर #कररवई #क #मग #Neemuch #News