0

US Election Results: अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग, ट्रंप या कमला कौन किस पर भारी?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर 2024 को शुरू हो चुका है, जिसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मुकाबला है। परिणाम शाम 7 बजे (पूर्वी समय) के बाद आने शुरू होंगे। चुनाव परिणाम सात स्विंग राज्यों पर निर्भर करेंगे, जिनसे 93 इलेक्टोरल वोट मिलते हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Tue, 05 Nov 2024 10:30:49 AM (IST)

Updated Date: Tue, 05 Nov 2024 10:30:49 AM (IST)

US Election Results: अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग, ट्रंप या कमला कौन किस पर भारी?
अमेरीकी राष्ट्रपति चुनाव में आज वोटिंग (फाइल फोटो)

वर्ल्ड डेस्क, इंदौर। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की शुरूआत हो चुकी है। इस बार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मुकाबला है। दोनों चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला था। आज 5 नवंबर 2024 को मतदाता मतदान के जरिए अगला अमेरिका राष्ट्रपति चुनेंगे। मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से 9 बजे बजे के बीच मतदान की शुरूआत होगी।

मतदान समाप्त समय निश्चित नहीं होता है। यह राज्य दर राज्य और कभी काउंटी दर काउंटी तय होता है। हालांकि, मतदान समाप्त शाम 7 बजे से रात 11 बजे के बीच हो जाता है।

अमेरिका में कब होगी वोटों की गिनती

5 नवंबर 2024 के चुनाव परिणाम शाम 7 बजे (पूर्वी समय) मतदान बंद होने के कुछ घंटे बाद आने की उम्मीद है। कुछ राज्यों में वोटों की गिनती तेज होगी, जबकि पश्चिमी राज्यों के परिणाम बाद में आएंगे। राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर रेमंड जे. ला राजा ने कहा कि मुकाबला बहुत करीबी है। फाइव थर्टी एइट के पोल ट्रैकर के अनुसार हैरिस राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 1.2 अंकों से ट्रंप से आगे हैं।

स्विंग राज्यों के बारे में जानकारी

राष्ट्रपति पद की दौड़ के नतीजे सात स्विंग राज्यों पर निर्भर करेंगे, जिनमें पेंसिल्वेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, मिशिगन, एरिजोना, विस्कॉन्सिन और नेवादा शामिल हैं। इन राज्यों से कुल 93 इलेक्टोरल वोट मिलते हैं। चुनाव जीतने के लिए 538 में से 270 वोट चाहिए। इन राज्यों में मतदान शाम 7 बजे से रात 10 बजे के बीच (00:00 से 03:00 GMT) के बीच बंद होगा। जॉर्जिया से पहले नतीजे आने की संभावना है, क्योंकि राज्य कानून के तहत सभी प्रारंभिक वोट 8 बजे (01:00 GMT) तक रिपोर्ट होने चाहिए। उत्तरी कैरोलिना के नतीजे आधी रात तक आएंगे।

Source link
#Election #Results #अमरक #म #आज #रषटरपत #चनव #क #लए #वटग #टरप #य #कमल #कन #कस #पर #भर
https://www.naidunia.com/world-us-election-results-2024-updates-voting-strats-today-america-rashtrapati-chunav-kamala-harris-vs-donald-trump-8358060