भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) अपना स्पोर्ट्स क्लब राज्य शासन को सौंपने की तैयारी कर रहा है। जिसकी खिलाफत शुरू हो गई है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स कामगार ट्रेड यूनियन भेल भोपाल ने इस निर्णय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूनियन के नेता दीपक गुप्ता
.
गुप्ता ने बताया कि भेल कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए संचालित स्पोर्ट्स क्लब पर राज्य शासन के अफसरों की कुदृष्टि पड़ गई है। शासन के दबाव में भेल प्रबंधन भी स्पोर्ट्स क्लब को शासन को सौंपने को तैयार हो गया है। इसका भेल का प्रत्येक कर्मचारी विरोध कर रहा है। वे कहते हैं कि स्पोर्ट्स क्लब आज भी भेल कर्मचारियों के वेतन से सदस्यता शुल्क लेकर संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जंगी द्वार सभा में आंदोलन के अगले चरणों पर विचार कर घोषणा की जाएगी। गुप्ता कहते हैं कि भेल के कर्मचारी राज्य शासन के अधिकारियों के मंसूबों को कभी फलीभूत नहीं होने देंगे।
#भरत #हव #इलकटरकलस #कमगर #टरड #यनयन #क #चरणबदध #आदलन #कल #भल #क #सपरटस #कलब #क #बचन #क #लए #सड़क #पर #उतरग #करमचर #Bhopal #News
#भरत #हव #इलकटरकलस #कमगर #टरड #यनयन #क #चरणबदध #आदलन #कल #भल #क #सपरटस #कलब #क #बचन #क #लए #सड़क #पर #उतरग #करमचर #Bhopal #News
Source link