राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन राव भागवत मंगलवार सुबह चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने यहां आयुर्वेद की पंचकर्म पद्धति से इलाज भी करवाया। वे दो दिन यहीं रुकेंगे।
.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत मंगलवार को तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर ट्रेन से यूपी के चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पहुंचे और फिर वहां से चित्रकूट आए। संघ प्रमुख ने आरोग्य धाम परिसर स्थित जेआरडी टाटा फाउंडेशन फॉर रिसर्च इन आयुर्वेद संस्थान में पंचकर्म चिकित्सा का पहला सेशन करवाया।
सुबह 5 बजे से 8 बजे तक चले इस सेशन के बाद वे आरोग्य धाम स्थित वैदेही भवन पहुंचे। वैदेही भवन में कुछ समय विश्राम के बाद वे दीनदयाल परिसर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार पहुंचे, जहां सुबह साढ़े 10 बजे प्रांत स्तरीय वर्ग का उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया था। इस वर्ग में महाकौशल प्रांत के 34 जिलों, 10 विभागों के अलावा जिला, महानगर एवं नगर स्तर के संघ पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के चित्रकूट प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। एसपी आशुतोष गुप्ता ने एडिशनल एसपी विक्रम सिंह के साथ 4 डीएसपी ,120 पुलिस कर्मी तथा एसएएफ की 2 कंपनियां जिला मुख्यालय तैनात की हैं। इसके अलावा रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने भी सवा सौ जवान चित्रकूट भेजे हैं। इसके अलावा डॉग और बम स्क्वॉड तथा एसडीईआरएफ की टीम भी लगाई गई है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsatna%2Fnews%2Fsangh-chief-dr-mohan-bhagwat-reached-chitrakoot-133911082.html
#चतरकट #पहच #सघ #परमख #ड #महन #भगवत #परत #सतरय #सघ #चलक #वरग #म #शमल #हन #स #पहल #करवय #पचकरम #Satna #News