0

ओलिंपिक-2036…भारत ने मेजबानी की दावेदारी पेश की: IOC को ऑफिशियल लेटर लिखा; मंजूरी मिली तो अहमदाबाद में होंगे गेम्स

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान हॉकी के गोलकीपर पीआर श्रीजेश और मनु भाकर ने तिरंगा थामा था।

भारत ने ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी हासिल करने के लिए अधिकृत दावेदारी पेश कर ली है। इसके तहत इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (IOC) को ऑफिशियल लेटर भी लिख दिया है।

केंद्रीय खेल मंत्रालय में मौजूद दैनिक भास्कर के सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारत सरकार ने एक अक्टूबर को लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए से IOC से गेम्स का आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की है। यदि भारत ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी हासिल कर लेता है, तो यह पहला मौका होगा, जबकि ओलिंपिक गेम्स का आयोजन भारत के किसी शहर में होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से कहा था- ‘भारत ओलिंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी करेगा।’ 3 महीने पहले पेरिस में आयोजित ओलिंपिक गेम्स में इंडियन प्लेयर्स ने एक सिल्वर समेत 6 मेडल जीते थे।

2032 तक के मेजबान तय हैं, 2036 के लिए बिडिंग होगी 2032 तक के ओलिंपिक मेजबान तय हो चुके हैं। 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्वेन शहर को दी गई है। जबकि, 2028 के ओलिंपिक लॉस एंजिलिस में होने हैं।

2 एशियन और एक कॉमनवेल्थ गेम्स करा चुका है भारत भारत अब तक 3 मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी कर चुक है। देश ने आखिरी बार 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। इससे पहले हमारे देश में 1982 और 1951 के एशियन गेम्स भी कराए जा चुके हैं।

Source link
#ओलपक2036…भरत #न #मजबन #क #दवदर #पश #क #IOC #क #ऑफशयल #लटर #लख #मजर #मल #त #अहमदबद #म #हग #गमस
[source_link