0

निजी स्कूल संचालक ने शिक्षकों को नहीं दिया वेतन: कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे शिक्षक बोले- हमें गालियां देकर भगाया – Morena News

मुरैना कलेक्टर की जनसुनवाई में एक निजी स्कूल के आधा दर्जन से ज्यादा शिक्षक पहुंचे। शिक्षकों ने बताया कि स्कूल संचालक ने उनको दो महीने से वेतन नहीं दिया है। शिक्षकों का कहना है कि जब उन्होंने वेतन की मांग की तो उन्हें बदले में गालियां दी गईं और स्कूल

.

बता दें कि, मामला मुरैना शहर के बड़ोखर स्थित एक निजी स्कूल का है। स्कूल संचालक ने 7 शिक्षकों जिनमें कुछ शिक्षिकाएं भी शामिल हैं, उनका दो महीने का वेतन नहीं दिया। जब शिक्षक और शिक्षिकाओं ने स्कूल संचालक से अपने हक के वेतन की मांग की तो पहले तो वह टरकाता रहा, उसके बाद उसने वेतन देने से साफ मना कर दिया। इस बात से खफा होकर शिक्षकों ने कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही तो स्कूल संचालक ने उन्हें गालियां देते हुए स्कूल से भगा दिया।

शिक्षक राम सिकरवार

तीसरी बार जनसुनवाई में पहुंचे शिक्षक शिक्षकों का कहना था कि वे पहले दो बार कलेक्टर की जनसुनवाई में आ चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया जा सका है। इस बार वे तीसरी बार इस उम्मीद में आए हैं कि शायद इस बार उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

यह कहा शिक्षकों ने शिक्षक राम सिकरवार ने बताया कि स्कूल संचालक का व्यवहार बहुत गलत है। जब वेतन देने की बात कही तो पहले तो वह टालते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने साफ मना कर दिया और जब ज्यादा कहा तो गालियां देना शुरू कर दीं।

शिक्षिका ने कहा, दिवाली में

शिक्षिका ने कहा, दिवाली में

दीपावली पर भी नहीं दिया वेतन शिक्षिका आरती शर्मा ने बताया कि दीपावली पर उनका वेतन न देने से उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूल संचालक एवं प्राचार्य का व्यवहार इतना खराब है कि उन्होंने गलियां तक देनी शुरू कर दी थी। उनके इस व्यवहार के कारण हमारे मन मस्तिष्क को अत्यधिक ठेस लगी है।

क्या कहते हैं स्कूल संचालक ‘मैं अभी भोपाल में हूं, मुझे मामले की जानकारी लगी है। मामले में जरूर कुछ मिसअंडरस्टेंडिंग हुई है। मैं सभी शिक्षकों का 8 नवंबर को भुगतान करा दूंगा’।- संतोष दंडौतिया, स्कूल संचालक

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmorena%2Fnews%2Fprivate-school-operator-did-not-pay-salary-to-teachers-133911371.html
#नज #सकल #सचलक #न #शकषक #क #नह #दय #वतन #कलकटर #क #जनसनवई #म #पहच #शकषक #बल #हम #गलय #दकर #भगय #Morena #News