0

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सौंपा ज्ञापन: शाहपुर में आयोजित लावणी कार्यक्रम को बताया फूहड़; नृत्यांगना और आयोजकों पर एफआईआर की मांग की – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर जिले के शाहपुर में शनिवार रात को आयोजित लावणी कार्यक्रम में फूहड़ता को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने नाराजगी जताई है। इसे लेकर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपते हुए आयोजकों और नृत्यांगना गौतमी पाटिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने

.

ज्ञापन में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय सह. संगठन मंत्री दिनेश सुगंधी ने बताया कि दो दिन पहले शाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिस तरह से फूहड़ता का प्रदर्शन किया गया है, वह ठीक नहीं है।

आयोजकों द्वारा लावणी कार्यक्रम आयोजित कर अश्लीलता परोसने का कार्यक्रम बिहार और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कर पारंम्परिक लोक नृत्य लावणी के साथ खिलवाड़ कर अश्लील गाने पर डांस कर यहां का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।

हिन्दू महासभा के सदस्यों ने जनसुनवाई में ज्ञापन सौंपा।

उन्हाेंने कहा कि इसका अखिल भारत हिन्दू महासभा पुरजोर तरीके से विरोध करती है। जिला प्रशासन से मांग करती है कि आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा लोक नृत्य के नाम पर लावणी पर अश्लीलता का रंग नहीं चढ़ने देगी।

क्योंकि, यह महाराष्ट्र की पारंम्परिक नृत्य शैली है। उसमे भाव भंगिमाओं के द्वारा अपनी अभिव्यक्ति प्रदर्शित की जाती है। लोक नृत्य के नाम पर अश्लीलता हम बर्दाश्त करने को बिल्कुल भी तैयार नही हैं। यह हमारी भावनाओं के विपरीत है।

दिनेश सुगंधी ने आरोप लगाया कि गौतमी पाटिल कला के नाम पर फूहड़ता का प्रदर्शन कर नवयुवकों को उकसाने का काम कर, माहौल बिगाड़ने का काम करती है। उनके और आयोजकों खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

#अखल #भरत #हनद #महसभ #न #सप #जञपन #शहपर #म #आयजत #लवण #करयकरम #क #बतय #फहड़ #नतयगन #और #आयजक #पर #एफआईआर #क #मग #क #Burhanpur #News
#अखल #भरत #हनद #महसभ #न #सप #जञपन #शहपर #म #आयजत #लवण #करयकरम #क #बतय #फहड़ #नतयगन #और #आयजक #पर #एफआईआर #क #मग #क #Burhanpur #News

Source link