0

केंद्रीय विद्यालय-2 भोपाल में 35वें राष्ट्रीय युवा संसद: प्रश्नकाल सत्र में एनईपी 2020, ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’,साइबर अटैक, डिजिटल इंडिया मुद्दों पर प्रश्न – Bhopal News

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 भोपाल में 35वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता (आंचलिक स्तर) का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसका शुभारंभर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद रघुनंदन शर्मा, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन की संयुक्त आयुक्त चन्दना मं

.

युवा संसद टीम-1 ने पहले दिन शानदार प्रस्तुति दी।

इस दौरान कार्यक्रम में एक युवा सांसद द्वारा संसद में होने वाली कार्रवाई को दर्शाने की प्रक्रिया दिखाई गई। साथ ही संसद में होने वाली कार्रवाई, सांसदों द्वारा किए जाने वाले प्रश्नों की प्रक्रिया, बहस आदि कार्यक्रम को बच्चों ने प्रदर्शित करके दिखाया। जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की।

पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा का स्वागत करते हुए प्राचार्य बेदुए।

पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा का स्वागत करते हुए प्राचार्य बेदुए।

कार्यक्रम में विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों के 275 प्रतिभागियों और लगभग 30 अनुरक्षक शिक्षकों ने भाग लिया। युवा संसद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने संसद की कार्यवाही को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिसमें युवा संसद की परम्पराओं, अनुशासन और वक्तृत्व कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों को संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराता है, बल्कि उनमें विचार अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुणों का भी विकास करता है। विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार बेदुये एवं के वि क्रमांक 1 और पीएमश्री के वि वायुसेना स्थल बिहटा, पटना संभाग के प्राचार्य गौरव द्विवेदी, शुभेंदु प्रियदर्शी ने भी इस आयोजन में अपनी उपस्थिति से इसे गौरवान्वित किया।

विशिष्ट अतिथि चंदना मंडल का उपप्राचार्य अंजना धनराजू ने किया स्वागत।

विशिष्ट अतिथि चंदना मंडल का उपप्राचार्य अंजना धनराजू ने किया स्वागत।

इस अवसर पर रघुनंदन शर्मा ने अपने उद्बोधन में युवाओं को देश के भविष्य के निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन युवा संसद के माध्यम से मंत्रालय और के वि संगठन को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। मैं ईश्वर का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि हम सबको धरती में और वह भी भारत की भूमि में जन्म मिला, मनुष्य और पशु में केवल इतना अंतर है कि मनुष्य में ज्ञान तत्व की प्रधानता है।आपने जीवन के अनुभवों के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देते हुए छात्राएं।

सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देते हुए छात्राएं।

वहीं चन्दना मंडल ने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा संसद का यह मंच विद्यार्थियों को समाज की समस्याओं और उनके समाधान पर सोचने का अवसर देता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय संगठन के छात्र छात्राओं में पूर्ण क्षमता का अनुभव कराना है। इसी क्रम में डॉ. आर सेंथिल कुमार ने भी युवा संसद के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास पर जोर दिया और आयोजन की सराहना की। अंत में विद्यालय की उप प्राचार्य अंजना धनराजू ने सभी अतिथियों ,अनुरक्षकों ,प्रतिभागियों एवं टीम के वि 2,भोपाल के प्रति आभार व्यक्त किया।

विद्यालय के नन्नें छात्रों ने प्रस्तुत किया स्वागत गीत।

विद्यालय के नन्नें छात्रों ने प्रस्तुत किया स्वागत गीत।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा। 35वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों को एक ऐसा मंच प्रदान किया, जो उनके भविष्य में एक मजबूत नेता बनने के मार्ग को प्रशस्त करेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य अंजना धनराजू, प्रधान अध्यापिका सुषमा गुप्ता, आर सुजाता, जागृति शर्मा, डॉ राजू प्रसाद राठौर, अनामिका शर्मा, आभा तिवारी, अशोक वर्मा एवं के वि 2, भोपाल के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

वेलकम डांस की प्रस्तुति देती छात्राएं।

वेलकम डांस की प्रस्तुति देती छात्राएं।

प्रतिभागियों के साथ विशिष्ठ अतिथि।

प्रतिभागियों के साथ विशिष्ठ अतिथि।

प्रतियोगिता के प्रथम सत्र के प्रश्नकाल सत्र के दौरान विपक्ष ने एनईपी 2020, ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पॉलिसी और प्रधानमंत्री श्री योजना,साइबर अटैक, डिजिटल इंडिया, पलायनवादी प्रवृत्ति आदि ज्वलंत मुद्दों पर प्रश्न उठाए। सत्तारूढ़ दल ने एनईपी 2020 को शिक्षा में सुधार का क्रांतिकारी कदम बताया, ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लोकतंत्र में स्थिरता लाने वाला बताया,और प्रधानमंत्री श्री योजना को शिक्षा क्षेत्र में समग्र सुधार का साधन बताया। इसी तरह अन्य मंत्रियों ने सम्मानपूर्ण और राहतकारी जवाब भी दिए।

#कदरय #वदयलय2 #भपल #म #35व #रषटरय #यव #ससद #परशनकल #सतर #मएनईप #वन #नशन #वन #इलकशनसइबर #अटक #डजटल #इडय #मदद #पर #परशन #Bhopal #News
#कदरय #वदयलय2 #भपल #म #35व #रषटरय #यव #ससद #परशनकल #सतर #मएनईप #वन #नशन #वन #इलकशनसइबर #अटक #डजटल #इडय #मदद #पर #परशन #Bhopal #News

Source link