शहर की तेलघानी पर एक दुकानदार ने सड़क पर मजमा लगा दिया। लकी ड्रॉ निकालने के नाम पर उसने कार्यक्रम किया। सैकड़ों की संख्या में वहां लोग पहुंचे। इसके कारण सड़क पर जाम लग गया। नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक के सबसे व्यस्ततम समय में
.
बता दें कि शहर के तेलघानी चौराहे पर गोपाल इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक दुकान है। मंगलवार शाम यहां अचानक भीड़ बढ़ना शुरू हुई। दरअसल, दुकानदार द्वारा दीपावली के अवसर पर लकी ड्रॉ के नाम पर ग्राहकों को खरीददारी करने पर कूपन बांटे गए थे। ग्राहकों से कहा गया था कि दीवाली बाद लकी ड्रॉ निकाला जाएगा।
मंगलवार शाम को लकी ड्रॉ निकाला के नाम पर ग्राहकों को बुलाया गया। सैकड़ों की संख्या में ग्राहक दुकान प पहुंच गए। उनकी बाइक भी सड़क प ही पार्क की गई। दुकान के आगे 15 दी का टेंट पहले से ही लगा हुआ है। उस टेंट के आगे ही सभी ग्राहकों को खड़ा किया गया। साथ ही दुकानदा ने सड़क पर ही स्टेज भी बना लिया।
सड़क पर वाहन रेंगते रहे।
देखते ही देखते हालात यह हो गए कि सड़क पर मजमा लग गया। सड़क से गुजर रहा ट्रैफिक थम गया। वाहन चालकों को निकलने के लिए जगह ही नहीं मिली। शाम का समय ट्रैफिक के हिसाब से व्यस्ततम समय है। इसी चौराहे से ही बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पुरानी गल्ला मंडी में जाते हैं। वहीं मंडी से खरीददारी कर किसान इसी रास्ते से वापस निकलते हैं। एक दुकानदार के कारण नागरिक परेशान होते रहे।
दुकानदार ने सड़क पर ही लकी ड्रॉ का कार्यक्रम किया।
15 दिन से लगा रखा है टेंट
बता दें कि इसी दुकानदार ने पिछले 15 दिनों से दुकान के 15 फीट आगे तक टेंट लगा रखा है। शहर के सबसे व्यस्ततम एबी रोड पर ही गोपाल इलेक्ट्रॉनिक्स के व्यापारी ने दुकान के 20 फीट आगे तक सामान रख दिया था। यहां तक कि सड़क पर ही टेंट भी लगा दिया था। इससे वहां यातायात काफी बाधित रहा। वाहन चालकों को निकलने में परेशानी आई।
#एक #दकनदर #क #जद #नतज #टरफक #जम #इलकटरनकस #दकन #सचलक #न #सडक #पर #ह #रख #लक #डर #क #करयकरम #रगत #रह #वहन #Guna #News
#एक #दकनदर #क #जद #नतज #टरफक #जम #इलकटरनकस #दकन #सचलक #न #सडक #पर #ह #रख #लक #डर #क #करयकरम #रगत #रह #वहन #Guna #News
Source link