0

भिंड में ट्रैफिक सुधार को लेकर अहम फैसला: शहर के तीन चौराहा पर लगेंगे सिंग्नल, खंड़ा रोड पर बनेगा ई-रिक्शा स्टैंड – Bhind News

भिंड शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार को लेकर यातायात समिति की बैठक का आयोजन नगर पालिका परिषद में किया गया। इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा बाल्मिक उपाध्यक्ष भानु प्रताप भदौरिया और ट्रैफिक टीआई राघवेंद्र भार्गव समेत परिषद के अन्य सदस्य गन मौजूद रह

.

यह बैठक मंगलवार की दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक नगर पालिका के सभागार में आयोजित की गई। ट्रैफिक टीआई ने समिति सदस्यों के सामने शहर में यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर कुछ बिंदु रखें। उन्होंने कहा कि शहर में ई-रिक्शा खड़े किए जाने के लिए स्टैंड की व्यवस्था किया जाना प्राथमिकता में है। वहीं शहर के अंदर कहीं पर भी सिंगल व्यवस्था नहीं है इसलिए नगर पालिका की ओर से सिग्नल लगवाई जाए। बैठक में बताया गया है कि गोल मार्केट व आस पास में दो पहिया वाहन के लिए भी पार्किंग व्यवस्था नहीं है। पार्किंग के लिए बैठक में पुराना देहात थाना का मैदान सुनिश्चित किया गया।

मिनी क्रेन से उठाए जाएंगे वाहन बैठक में यह बात भी रखी गई की शहर में सड़क पर लोग वाहन पार्किंग करते हैं। इससे यातायात बाधित होता है। इन वाहनों को उठाने के लिए मिनी क्रेन व लोडर वाहन की आवश्यकता होगी। यातायात समिति के सदस्यों ने नगर पालिका द्वारा मिनी क्रेन की व्यवस्था कराई जाने पर सहमति जाहिर की।

शहर के तीन चौराहे पर लगेंगे सिग्नल बैठक के दौरान यातायात कंट्रोल किए जाने को लेकर शहर के तीन चौराहे पर सिग्नल लगाने की बात पर परिषद के सदस्य सहमत हुए। भिंड शहर के शास्त्री चौराहा, डॉक्टर लेन चौराहा और इंदिरा गांधी चौराहे पर सिग्नल लगाए जाएंगे। यह बताना उचित होगा कि भिंड शहर में अब तक किसी भी रोड पर कहीं पर भी सिग्नल व्यवस्था से यातायात कंट्रोल नहीं होता है। यह पहले व्यवस्था होगी जिसके तहत यातायात को कंट्रोल किया जाएगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Fimportant-decision-regarding-traffic-improvement-bhind-133912476.html
#भड #म #टरफक #सधर #क #लकर #अहम #फसल #शहर #क #तन #चरह #पर #लगग #सगनल #खड़ #रड #पर #बनग #ईरकश #सटड #Bhind #News