0

पिज्‍जा खाने के शौकीन हैं तो यह खबर पढ़ लें … शहडोल के डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट से आर्डर किए पिज्जा में निकले कीड़े

जरा सोचिए जमकर भूख लगी है और खाना बनाने का मन नहीं है, खाना बाहर से मंगाएं और उसमे कीड़े दिख जाएं तो क्‍या करेंगे? ऐसा ही कुछ मध्‍य प्रदेश के शहडोल में देखने को मिला। पिज्‍जा आर्डर किया था, पार्सल खोला तो कीड़े देख दिमाग खराब हो गया। शिकायत की, लेकिन पेट खाली ही रह गया।

By Vinod Shukla

Publish Date: Tue, 05 Nov 2024 10:34:40 AM (IST)

Updated Date: Wed, 06 Nov 2024 12:12:43 AM (IST)

पिज्जा जिसमें कीड़ा मिला।

HighLights

  1. पिज्जा को ठीक से देखा तो स्लाइस में एक और कीड़ा था।
  2. नजदीक से देखा तो ताज्जुब की बात कि दोनों जिंदा थे।
  3. दुकानदार बोला-अपने आप ही पिज़्ज़ा में आ गया होगा।

नईदुनिया, शहडोल (Shahdol News) । नगर में इन दिनों दूषित खाद्य पदार्थ लोगों को परोसा जा रहा है, इसका ताजा मामला बीती रात सामने आया है। एक युवक होटल से पिज़्ज़ा खरीदीकर अपने घर गया और परिवार के साथ उसे खोला तो पिज्जा में कीड़े रेंग रहे थे।

पिज्जा ऑर्डर कर घर ले गए थे, डिब्बा खोलते ही रोहन के होश उड़ गए

जिले के इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन ने बड़े ही चाव से स्टेडियम रोड पर स्थित डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट से एक पिज्जा ऑर्डर कर घर ले गए थे। डिब्बा खोलते ही रोहन के होश उड़ गए।

naidunia_image

ताज्जुब की बात यह कि दोनों कीड़े जिंदा थे

ऑर्डर किए हुए पिज्जा में एक कीड़ा दिखा। इसके बाद पिज्जा को ठीक से देखा तो स्लाइस में एक और कीड़ा था। ताज्जुब की बात यह कि दोनों कीड़े जिंदा थे और रेंग रहे थे, लेकिन डिब्बा खोलते ही मन में पिज्जा को लेकर एक डर सा बैठ गया।

naidunia_image

कीड़ा अपने आप ही पिज़्ज़ा में आ गया होगा

युवक व उसके परिवार के लोगों ने नाराजगी जताते हुए होटर पर जाकर शिकायत की, लेकिन दुकानदार ने तो यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि मौसम में परिवर्तन हुआ है, जिसकी वजह से कीड़ा अपने आप ही पिज़्ज़ा में आ गया होगा। स्टेडियम रोड स्थित एक होटल में इन दिनों दूषित खाद्य पादर्थ बेचा जा रहा है।

naidunia_image

पार्सल को खाने के लिए खोला तो उसमें से बड़े-बड़े कीड़े चल रहे थे

इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे वह स्टेडियम रोड स्थित होटल से पिज्जा लेकर घर गया था। रात जब उस पार्सल को खाने के लिए खोला तो उसमें से बड़े-बड़े कीड़े चल रहे थे। रोहन बर्मन ने बताया कि उसने पिज्जा लेने के बाद आनलाइन भुगतान किया था।

खाद एवं औषधि निरीक्षक के प्रभारी ने नहीं उठाया फोन

संबंधित विभाग का लापरवाही के दूषित खाद्य सामाग्री बिक रही है।इस मामले को लेकर खाद एवं औषधि निरीक्षक शहडोल एवं अनुपपुर जिले के प्रभारी आरके सोनी से संपर्क किया लेकिन उन्होंने ने हमेशा की तरह फोन नहीं उठाया।

दिवाली के समय दो चार दुकानों में कार्रवाई करके खाना पूर्ति

विभाग ने दिवाली के समय दो चार दुकानों में कार्रवाई करके खाना पूर्ति की है। अगर समय पर दुकानों में पहुंचकर सेंपलिंग लेकर कार्रवाई की जाय तो इस तरह के मामले रुक सकते है।

अधिकारी की अनदेखी का खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं

संभागीय मुख्यालय में लगातार दूषित खाद़य सामाग्री बिक रही है,लेकिन विभागीय अधिकारी इसकी अनदेखी कर रहे हैं,जिसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fshahdol-insects-were-found-in-the-pizza-ordered-from-shahdols-d-light-coffee-and-restaurant-when-objection-was-raised-the-shopkeeper-gave-this-answer-8358067
#पजज #खन #क #शकन #ह #त #यह #खबर #पढ #ल #शहडल #क #ड #लइट #कफ #एड #रसटरट #स #आरडर #कए #पजज #म #नकल #कड