0

संगठन कार्यशाला में शामिल होने बुरहानपुर आए खातेगांव विधायक शर्मा: बोले- भाजपा में सामान्य कार्यकर्ता भी मेहनत, लगन और विचारों से ऊंचे-ऊंचे दायित्व पाता है – Burhanpur (MP) News

आगामी दिनों में आयोजित संगठन चुनाव को लेकर मंगलवार शाम राजस्थान भवन में भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय संगठनात्मक बैठक हुई, जिसमें बूथ, मंडल और जिला स्तर के संगठन चुनाव पर चर्चा की गई। जिले के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी रखे।

.

संगठन चुनाव प्रभारी व खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने कहा- संगठन पर्व के तहत बूथ, मंडल, जिला स्तर तक निर्वाचन कराना है। अन्य राजनीति दलों में परिवार और रिश्तेदारी देखकर दायित्व दिए जाएंगे। भारत में अनेक दल हैं जिनका नेतृत्व परिवारों के पास है और यह अभी से नहीं, पीढ़ियों से है, लेकिन उन परिवारों और राजनीति दलों का आज क्या हश्र है। यह किसी से छिपा नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कार्य पद्धति इतनी अनुपम और दुर्लभ है कि यहां एक सामान्य से सामान्य कार्यकर्ता भी मेहनत, लगन और विचारों के प्रति समर्पण के चलते ऊंचे से ऊंचे दायित्व को प्राप्त कर सकता है। किसी भी कार्यकर्ता को किसी भी क्षेत्र में भेजकर पार्टी के काम कराते हैं।

बैठक में जिले भर के बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।

सांसद-विधायक ने भी संबोधित किया कार्यशाला को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस, नेपानगर विधायक मंजू दादू, सक्रिय सदस्यता प्रभारी कैलाश पाटीदार सहित अन्य ने भी संबोधित किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनोज माने ने कहा- भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा राजनीति दल है, जो संगठन चुनाव को चुनाव की तरह नहीं, बल्कि एक पर्व की तरह मनाता है। जहां पर्व मनाया जाता है वहां कटुता के भाव नहीं होते है। संगठन पर्व के तहत बुरहानपुर जिले में आज तक 1 लाख 12 हजार प्राथमिक सदस्य बन चुके हैं, जिसमें बुरहानपुर विधानसभा में 65 हजार और नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 55 हजार प्राथमिक सदस्य बन चुके हैं।

पार्टी जिलाध्यक्ष ने बताया कि बुरहानपुर जिले में आज तक 1 लाख 12 हजार प्राथमिक सदस्य बन चुके हैं।

पार्टी जिलाध्यक्ष ने बताया कि बुरहानपुर जिले में आज तक 1 लाख 12 हजार प्राथमिक सदस्य बन चुके हैं।

बैठक में यह रहे उपस्थित महापौर माधुरी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, जिला महामंत्री चिंतामन महाजन, जिला महामंत्री सुभनसिंह सोलंकी, सक्रिय सदस्यता प्रभारी बलराज नावानी, सक्रिय सदस्यता प्रभारी कैलाश पाटीदार, चुनाव सह प्रभारी कैलाश पारीक, जिला महामंत्री राहुल जाधव, जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनाली पाटिल, नगर परिषद अध्यक्ष साधना तिवारी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आशा पाटिल, किसान मोर्चा अरुण पाटिल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील वाघे, पूर्व विधायक सुमित्रा कास्डेकर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, रवि गावड़े, प्रशांत पाटिल, संभाजी सगरे, संजय सहगल, कनीराम राठौर, जिला मीडिया प्रभारी संजय वारुड़े, जिला सह मीडिया प्रभारी राकेश पूर्वे सहित अन्य मौजूद रहे।

#सगठन #करयशल #म #शमल #हन #बरहनपर #आए #खतगव #वधयक #शरम #बल #भजप #म #समनय #करयकरत #भ #महनत #लगन #और #वचर #स #ऊचऊच #दयतव #पत #ह #Burhanpur #News
#सगठन #करयशल #म #शमल #हन #बरहनपर #आए #खतगव #वधयक #शरम #बल #भजप #म #समनय #करयकरत #भ #महनत #लगन #और #वचर #स #ऊचऊच #दयतव #पत #ह #Burhanpur #News

Source link