0

2 राज्यों में काउंटिंग शुरू, यहां ट्रम्प कमला से आगे: क्या US को मिलेगी पहली महिला राष्ट्रपति या ट्रम्प 4 साल बाद करेंगे वापसी

वॉशिंगटन19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही वोटिंग खत्म होने में अब कुछ घंटे का वक्त बाकी है। 50 स्टेट्स के 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटों के लिए वोटिंग मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे शुरू हुई। आज सुबह करीब 9:30 तक प्रमुख राज्यों में वोटिंग खत्म हो जाएगी।

अब तक 2 राज्यों में वोटिंग पूरी हो गई है। यहां वोटों की काउंटिंग चालू है। इन दोनों ही राज्यों में डोनाल्ड ट्रम्प कमला से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा 48 राज्यों में वोटिंग चल रही है। आखिरी वोटिंग आज सुबह 11:30 बजे तक पूरी होगी।

राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है। अगर कमला जीतीं तो 230 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति बनेगी।

वहीं अगर ट्रम्प जीतते हैं तो 4 साल बाद व्हाइट हाउस में वापसी करेंगे। कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं, वहीं ट्रम्प 2017 से 2021 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं।

चुनाव की तस्वीरें फिर 5 पॉइंट्स में इलेक्शन डे

डोनाल्ड ट्रम्प, पत्नी मेलानिया के साथ वोट डालने पहुंचे।

डोनाल्ड ट्रम्प, पत्नी मेलानिया के साथ वोट डालने पहुंचे।

कमला हैरिस वॉशिंगटन डीसी में स्थित पार्टी के हेडक्वार्टर पहुंची

कमला हैरिस वॉशिंगटन डीसी में स्थित पार्टी के हेडक्वार्टर पहुंची

एरिजोना में एक पोलिंग सेंटर के बाहर वोट करने के लिए लोग इक्ट्ठा हुए ।

एरिजोना में एक पोलिंग सेंटर के बाहर वोट करने के लिए लोग इक्ट्ठा हुए ।

पेंसिलवेनिया में वोटिंग कराती हुई महिला पोलिंग अधिकारी।

पेंसिलवेनिया में वोटिंग कराती हुई महिला पोलिंग अधिकारी।

पेंसिलवेनिया में ट्रम्प समर्थक नाखूनों पर 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' पेंट कराकर वोट डालने पहुंची।

पेंसिलवेनिया में ट्रम्प समर्थक नाखूनों पर ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ पेंट कराकर वोट डालने पहुंची।

1. चुनाव में कितनी वोटिंग अधिकारियों के मुताबिक, प्री-वोटिंग में करीब 8 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों ने पोस्ट, ई-मेल के जरिए वोटिंग की। 5 नवंबर को वोटिंग में कितने अमेरिकियों ने वोट और पर्सेंटेज क्या रहा, इसके आधिकारिक आंकड़े नहीं जारी किए गए हैं।

2. फाइनल नतीजे कब तक बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे वोटिंग खत्म होने के बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। आमतौर पर वोटिंग के अगले दिन नतीजे आ जाते हैं इसलिए फाइनल रिजल्ट भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक आने की उम्मीद है। अगर वोटों की गिनती में ज्यादा समय लगता है तो नतीजे आने में भी 1-2 दिन लग सकते हैं। 2020 में हुए चुनाव में वोटिंग के 4 दिन बाद नतीजे सामने आए थे।

3. सबसे पहले नतीजे कहां आएंगे अमेरिकी मीडिया ने फ्लोरिडा और पेंसिल्वेनिया के अधिकारियों से बताया कि यहां वोटिंग खत्म होने के करीब एक घंटे बाद नतीजे आ सकते हैं। जॉर्जिया के सेक्रेटरी ब्रैड रैफेनस्पर्गर ने कहा कि वोटिंग खत्म होने के एक घंटे बाद ही जॉर्जिया का नतीजा घोषित कर दिया जाएगा।

4. ट्रम्प-कमला-बाइडेन की तैयारी CNN ने सूत्रों के हवाले से कहा कि ट्रम्प फ्लोरिडा के रिसॉर्ट मार-ए-लागो में इलेक्शन नाइट वॉच पार्टी के दौरान दोस्तों और परिवार के साथ रिजल्ट देखेंगे। इसमें स्पेस एक्स के मालिक इलॉन मस्क भी पहुंचेंगे।

कमला हैरिस ने कहा कि वे हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में इलेक्शन नाइट वॉच पार्टी में शामिल होंगी। यहीं वे चुनाव के नतीजों पर नजर रखेंगी। राष्ट्रपति जो बाइडेन चुनावी नतीजों पर व्हाइट हाउस से ही नजर रखेंगे।

5. बड़े बयान डोनाल्ड ट्रम्प: फ्लोरिडा में वोट डालने के बाद ट्रम्प ने कहा- मुझे पूरा भरोसा है कि हम चुनाव जीतेंगे। यह नजदीकी लड़ाई भी नहीं होगी।

इलॉन मस्क: इलॉन मस्क ने कहा कि अगर चुनाव में ट्रम्प हारते हैं तो ये अमेरिका का आखिरी चुनाव होगा। लोकतांत्रिक सिस्टम खत्म हो जाएगा।

लाइव अपडेट्स

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंइंडियाना और कैंटकी राज्य में वोटिंग खत्म, यहां ट्रम्प को रूझानों में बढ़त

अमेरिका के दो राज्यों इंडियाना और कैंटकी में वोटिंग खत्म हो गई है। इन दोनों ही राज्यों में डोनाल्ड ट्रम्प को शुरुआती रूझानों में बड़ी बढ़त हासिल हुई है।

इंडियाना में ट्रम्प 77 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं कैंटकी में 65 हजार वोटों से बढ़त बनाई हुई है।

09:30 PM5 नवम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

ट्रम्प और कमला की प्रोफाइल पर एक नजर…

ट्रम्प की प्रोफाइल को विस्तार में यहां पढ़िए…

कमला की प्रोफाइल को विस्तार में यहां पढ़िए…

07:31 PM5 नवम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

क्या हैं स्विंग स्टेट्स जो तय करेंगे ट्रम्प-कमला की किस्मत

अमेरिका के ज्यादातर राज्य डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के बीच बंटे हुए हैं। जो राज्य डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करते हैं वे ब्लू वहीं, जो राज्य रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन करते हैं वो रेड स्टेट कहे जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी राज्य हैं जो दोनों ही पार्टियों का समर्थन करते हैं।

इन राज्यों के वोटर्स किसी भी पार्टी की तरफ स्विंग कर सकते हैं, यानी पलट सकते हैं। इसलिए दोनों ही पार्टियों ने इन राज्यों को जीतने पर पूरा जोर लगा दिया है। इस चुनाव में कुल 7 स्विंग स्टेट्स हैं। दोनों ही पार्टियों का सबसे ज्यादा जोर इन्हीं राज्यों पर है।

अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कुल 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटें हैं। अकेले स्विंग स्टेट में ही 93 सीटें हैं, जबकि चुनाव जीतने के लिए ट्रम्प या कमला को 270 सीटें जीतना जरूरी है। ऐसे में स्विंग स्टेट ही अमेरिका का राष्ट्रपति तय करते हैं।

06:14 PM5 नवम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी चुनाव में एकतरफा जीतने वाले राष्ट्रपति 

04:06 PM5 नवम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

कैसे होगी वोटों की गिनती और कब आएंगे नतीजे

अमेरिका के 95% इलाकों में बैलट पेपर या बैलट मार्किंग डिवाइस से वोटिंग होती है।

अमेरिका के 95% इलाकों में बैलट पेपर या बैलट मार्किंग डिवाइस से वोटिंग होती है।

अमेरिका में भारतीय समयानुसार आज सुबह 9 बजे तक सभी अहम राज्यों में वोटिंग पूरी हो जाएगी। राज्यों में वोटिंग पूरी होने के साथ ही काउंटिंग की प्रक्रिया भी शुरू होती जाएगी। आमतौर पर वोटिंग के 1 दिन बाद नतीजे आ जाते हैं।

2020 में हुए चुनाव में वोटिंग के 4 दिन बाद नतीजे सामने आए थे। दरअसल, कोरोना के चलते करीब 60% लोगों ने मेल के जरिए वोटिंग की थी। इससे वोटों की गिनती में ज्यादा समय लग गया था। इस बार चुनावी नतीजे 1 से 2 दिन में आ सकते हैं।

गिनती के दौरान उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर ज्यादा होने से नतीजे जल्द आते हैं। अगर किसी राज्य में दोनों उम्मीदवारों के बीच 50 हजार से अधिक वोटों का अंतर है और गिनती करने के लिए सिर्फ 20 हजार वोट ही बचे हैं, तो आगे चल रहे उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाता है। इससे नतीजे जल्द आने में मदद मिलती है।

अगर दोनों के बीच जीत का अंतर कम रहता है तो अमेरिकी कानून के मुताबिक नतीजों को पुख्ता करने के लिए दोबारा गिनती की जाएगी।

04:01 PM5 नवम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

क्या सुप्रीम कोर्ट तय करेगा अमेरिकी चुनाव के नतीजे?

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अब तक के पोल में ट्रम्प और कमला के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। अगर नतीजा साफ-साफ किसी एक उम्मीदवार के पक्ष में नहीं आया तो मामला कोर्ट जा सकता है।

कोर्ट ऐसे मामलों में अपना आखिरी फैसला सुना सकते हैं जहां दोनों उम्मीदवारों के बीच वोट का मार्जिन बहुत कम है।

अमेरिका का सुप्रीम कोर्ट राजनीतिक और चुनाव से दूर रहने की कोशिश करता है। ज्यादातर चुनाव से जुड़ी हुईं अपीलें निचली अदालत में दर्ज की जाती हैं।

हालांकि अगर कोई मामला बड़ा हुआ तो उसके सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।

साल 2000 में एक ऐसा ही चुनाव था जिसमें सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा था। दरअसल उस वक्त फ्लोरिडा में किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट जीत हासिल नहीं हुई थी।

​​​​​इसके बाद मामला कोर्ट पहुंच गया था। उस वक्त कोर्ट ने रिपब्लिक पार्टी के पक्ष में फैसला सुनाया था।

04:00 PM5 नवम्बर 2024

  • कॉपी लिंक

पिछले 5 चुनावों में से 3 में डेमोक्रेट्स जीते

खबरें और भी हैं…

Source link
#रजय #म #कउटग #शर #यह #टरमप #कमल #स #आग #कय #क #मलग #पहल #महल #रषटरपत #य #टरमप #सल #बद #करग #वपस
https://www.bhaskar.com/international/news/us-election-2024-result-live-updates-donald-trump-kamala-harris-133915342.html