0

विदिशा में पुलिस का जन चेतना शिविर: यातायात विभाग ने स्टेशन पर अपराध को लेकर लोगों की किया जागरूक – Vidisha News

विदिशा में इन दिनों पुलिस महकमा जन चेतना शिविर का आयोजन कर रहा है। लोगों को नशा मुक्ति, सामाजिक सद्भाव एवं समानता, साइबर क्राइम, महिला और बाल सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

.

पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देश के बाद मंगलवार की रात को यातायात विभाग द्वारा स्टेशन पर जन चेतना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से यातायात थाना प्रभारी ने लोगों को अपराधों के बारे में जागरूक किया।

पुलिस लोगों से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा भी कर रही है, पुलिस अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, पुलिस अपराध की जानकारी मिलते ही कार्रवाई करेगी।

पुलिस ने लोगों को इन बिंदुओं से अवगत कराया 1) नशा मुक्ति पुलिस अधिकारियों ने लोगों को नशा मुक्ति अभियान के बारे में विस्तार से बताया और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नशा अपराधों को बढ़ावा देता है और समाज को नुकसान पहुंचाता है। लोगों से अपील की गई कि वे स्वयं नशा न करें और दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। साथ ही, नशे की अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें।

2) सामाजिक सद्भाव एवं समानता जनचेतना शिविरों में समानता के अधिकार के बारे में जानकारी दी । यह बताया गया कि हमें जाति, धर्म या लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए, बल्कि आपस में मिल-जुलकर रहना चाहिए और एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए।

3) साइबर सुरक्षा साइबर अपराधों से बचाव के लिए, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही, आज के दौर में बढ़ते साइबर क्राइम, धोखेबाजी से बचने के लिए सुरक्षित तरीके बताए गए । साइबर क्राइम कैसे बच सकते हैं, इसके प्रति जागरूक किया। 4) सड़क सुरक्षा सड़क हादसों को रोकने के लिए लोगो को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई । यातायात नियमों का पालन कराने का संकल्प दिलाया। गुड सेमीरिटन योजना के बारे में भी बताया गया।

5) महिला और बाल सुरक्षा बच्चों और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में समझाया गया। महिला हेल्पलाइन ( 1090) एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) के सम्बन्ध में भी जनता को जानकारी दी गई। 6) ध्वनि प्रदूषण ​​​​​​​ध्वनि प्रदूषण के खतरों पर प्रकाश डाला गया। विशेष रूप से, लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण और इसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। लोगों को लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कम से कम करने के लिए प्रेरित किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पूरे जिले में जन चेतना शिविर लगाए जा रहे हैं, और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस और लोगों के बीच संवाद के माध्यम से अपराधों की रोकथाम के लिए भी चर्चा की जा रही है । लोगो से अपराध को रोकने में पुलिस की मदद करने की अपील की जा रही है ।

#वदश #म #पलस #क #जन #चतन #शवर #यतयत #वभग #न #सटशन #पर #अपरध #क #लकर #लग #क #कय #जगरक #Vidisha #News
#वदश #म #पलस #क #जन #चतन #शवर #यतयत #वभग #न #सटशन #पर #अपरध #क #लकर #लग #क #कय #जगरक #Vidisha #News

Source link