0

2023 का बेस्‍ट ऐप कौन? Google ने जारी की लिस्‍ट, आप भी जानें

भारत में Google Play Store पर टॉप गेम्‍स और ऐप्‍स कौन से हैं, इसकी सालाना लिस्‍ट गूगल ने गुरुवार को जारी कर दी। एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि Google Play Best of 2023 अवॉर्ड्स में उन ऐप्‍स पर फोकस किया गया है, जो यूजर्स की पर्सनल ग्रोथ, मेंटल हेल्‍थ, सेल्‍फ-केयर और ऑनलाइन शॉपिंग में मदद करते हैं। गूगल ने यह भी बताया कि कई डेवलपर्स अपने ऐप में लर्निंग और वेलनेस को लाने के लिए AI का फायदा उठा रहे हैं। जिन ऐप्‍स को Google Play Best of 2023 में जगह मिली, उनमें स्विफ्टचैट, स्टिमुलर और लेवल सुपरमाइंड जैसे नाम भी शामिल हैं। 

गूगल ने कहा है कि इस साल बेस्‍ट ऐप ऑफ द ईयर का खिताब लेवल सुपरमाइंड (Level SuperMind) को दिया गया है। वहीं, यूजर्स चॉइस ऐप के रूप में ‘THAP : योर हैपीनेस जिम’ को चुना गया है। 

बेस्‍ट गेम ऑफ द ईयर का खिताब मिला है Monopoly Go (मोनोपॉली गो) को। इस कैटिगरी में यूजर्स चॉइस अवॉर्ड जीता है सबवे सर्फर्स ब्लास्ट (Subway Surfers Blast) ने। बेस्‍ट मेड इन इंडिया गेम के रूप में बैटल स्‍टार्स 4v4 TDM & BR का चुनाव किया गया। 

बेस्‍ट विद एआई कैटिरी में (स्टिम्यूलर) Stimuler- IELTS Speaking Coach और स्विफ्टचैट (SwiftChat by ConveGenius) को चुना गया है। स्टिम्यूलर ऐसा प्‍लेटफॉर्म है, जो इंटरनेशनल लेवल के इंग्लिश लैंग्‍वेज टेस्‍ट में लोगों की मदद करता है। वहीं, स्विफ्टचैट एक चैटबॉट बेस्‍ड लर्निंग प्‍लेटफॉर्म है।  

बात करें फन (Fun) कैटिगरी की, तो 2023 के लिए गूगल ने मेटा के ऐप थ्रेड्स को चुना है। साथ ही सोशल नेटवर्किंग प्‍लेटफॉर्म पेपुल (Pepul) और कॉमिक्‍स ऐप डैशटून (Dashtoon) को लिस्‍ट में जगह दी गई है। 

गूगल ने बताया कि टैबलेट्स के लिए Canva, Everand और Concept सबसे अच्छे ऐप्स थे, जबकि क्रोमबुक्‍स के लिए FlipaClip, Evernote, और Wideo टॉप चॉइस बने।  

बेस्‍ट ऑनगोइंग की कैटिगरी में जगह दी गई है बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को। क्राफ्टन के इस ऐप ने इसी साल भारत में वापसी की है। इसी कैटिगरी में पोकेमॉन गो और ईए स्पोर्ट्स एफसी मोबाइल सॉकर को भी रखा गया है। बेस्‍ट मल्‍टी डिवाइस गेम की कैटिगरी में कॉल ऑफ ड्रैगन्‍स को जगह दी गई है। कई और ऐप्‍स भी Google Play Best of 2023 लिस्‍ट में शामिल हुए हैं। 
 

Source link
#क #बसट #ऐप #कन #Google #न #जर #क #लसट #आप #भ #जन
2023-11-30 12:42:38
[source_url_encoded