0

2 दिन से भटक रहा हाथी का बच्चा रेस्क्यू: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, चंदिया और कटनी से लगे गांवों में देखा गया था – Umaria News

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, कटनी और उमरिया वन विभाग की टीम ने बुधवार सुबह करीब 11 बजे हाथी के बच्चे काे रेस्क्यू कर लिया। वह दो दिन से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, चंदिया और कटनी से लगे गांवों में देखा जा रहा था। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था।

.

हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर ले जाता हाथी दल।

4 हाथी दल 100 से अधिक कर्मचारी तैनात

कटनी जिले के बड़वारा और चंदिया वन परिक्षेत्र की सीमा में लगातार हाथियों के मूवमेंट के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने भोपाल से अनुमति लेकर रेस्क्यू की तैयारी शुरू की। बुधवार सुबह से ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और कटनी उमरिया की टीम ने गुढ़ा कलां से उसे रेस्क्यू कर लिया।

रेस्क्यू के बाद हाथी के बच्चे को छोटे वाहन से ले जाया गया।

रेस्क्यू के बाद हाथी के बच्चे को छोटे वाहन से ले जाया गया।

डेढ़ साल का है हाथी का बच्चा

मुख्य वन संरक्षक अमित दुबे ने बताया कि रेस्क्यू किए गए हाथी के बच्चे की उम्र लगभग डेढ़ वर्ष है। उसकी निगरानी की जा रही है। बच्चा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का है या छत्तीसगढ़ से आए झुंड से बिछड़ गया। इसकी जांच की जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fumaria%2Fnews%2Frescue-of-baby-elephant-which-was-wandering-for-2-days-133916364.html
#दन #स #भटक #रह #हथ #क #बचच #रसकय #बधवगढ #टइगर #रजरव #चदयऔरकटन #स #लगगव #म #दख #गय #थ #Umaria #News