शाजापुर में हादसों पर नियंत्रण के लिए पीडब्ल्यूडी और यातायात पुलिस द्वारा स्पीड बंब का निर्माण किया जाएगा। पिछले दिनों चिह्नित किए गए सभी स्थानों पर भी स्पीड बंब बनाए जाएंगे। स्पीड बंब बनने से तेज गति से चलने वाले वाहनों की गति नियंत्रित होगी। आगामी
.
दुपाड़ा रोड तिराहे पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर ‘हादसों का हाइवे बनता जा रहा। पिछले दिनों भी 14 वर्षीय बालक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद सर्व हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पं. आशीष नागर और गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर यातायात प्रभारी सौरभ शुक्ला और पीडब्ल्यूडी एसडीओ हर्षवर्धन सिंह के साथ मिलकर हादसों में कमी लाने के लिए चर्चा की गई।
इस चर्चा के बाद, तात्कालिक रूप से जिगजैग बैरिकेड्स लगाए गए थे और 5 नवंबर से स्पीड बंब बनाने का निर्णय लिया गया। पीडब्ल्यूडी एसडीओ हर्षवर्धन सिंह ने स्टाफ के साथ मिलकर दुपाड़ा रोड पर स्पीड बंब बनवाए। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक के ज्यादा होने के कारण फिलहाल दुपाड़ा रोड पर ही स्पीड बंब का निर्माण किया गया है। जबकि अन्य चिह्नित स्थानों पर भी इसका निर्माण किया जाएगा। फिलहाल, जेल रोड से लेकर दुपाड़ा रोड तक तीन जगह स्पीड बंब बनवाए जाएंगे। धोबी चौराहा और टंकी चौराहा क्षेत्र में भी बनवाई जा सकते हैं।
हादसों से बचाव के लिए स्पीड बंब का निर्माण किया जाएगा।
#शजपर #म #वहन #क #गत #नयतरत #करन #क #परयस #दपड #रड #पर #भ #बनग #सपड #बब #हदस #स #बचव #क #तयर #shajapur #News
#शजपर #म #वहन #क #गत #नयतरत #करन #क #परयस #दपड #रड #पर #भ #बनग #सपड #बब #हदस #स #बचव #क #तयर #shajapur #News
Source link