0

Rs. 10 हजार से कम कीमत वाला यह 5G Redmi फोन भारत में इसी महीने होगा लॉन्च, Redmi Note 14 सीरीज आएगी दिसंबर में!

Xiaomi ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में Redmi A4 5G स्‍मार्टफोन को दिखाया था और उस समय कहा था कि इस इसकी भारत में कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। उस समय स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया गया था, लेकिन बाद में हमें ऑनलाइन कई लीक्स देखने को मिलें। अब, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Redmi A4 5G को देश में नवंबर में लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं, चीन में लॉन्च हो चुकी Redmi Note 14 सीरीज के भारत में इसी साल आने की खबर है। इस सीरीज में Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G शामिल हैं।

बिजनेसवर्ल्ड की रिपोर्ट बताती है कि Redmi A4 5G को भारत में इसी महीने  महीने में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, यहां सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया गया। कंपनी इस स्मार्टफोन को IMC 2024 में दिखा चुकी है और उस समय इसके देश में 10 हजार रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च किए जाने की पुष्टि की गई थी। वहीं, एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Redmi A4 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में लॉन्‍च ऑफर्स और डिस्‍काउंट्स के साथ कीमत 8,499 रुपये होगी। ऐसा होता है तो यह Xiaomi सब्सिडियरी का सबसे सस्‍ता 5G स्‍मार्टफोन होगा। 

Xiaomi के CMO अनुज शर्मा ने पब्लिकेशन को बताया कि भारत में Redmi A4 5G के लॉन्च के बाद Redmi Note 14 सीरीज को पेश किए जाने प्लानिंग की जा रही है। बता दें कि देश में आखिरी Redmi Note सीरीज को 2022 में पेश किया गया था। इतना ही नहीं, यह भी बताया गया है कि Xiaomi अपने डुअल-लॉन्च अप्रोच पर लौटने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 15 सीरीज के मार्च 2025 तक लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है।
 

Redmi A4 5G specifications (Expected)

Redmi A4 5G को Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन बताया गया है। नया प्रोसेसर बेहतर प्रोसेसिंग पावर और एफिशिएंसी के साथ आने का दावा करता है। इसे 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है। कंपनी ने किसी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया, लेकिन फोन को दो कलर ऑप्शन में प्रदर्शित किया गया था।

एक हालिया लीक में दावा किया गया था कि बजट 5G मॉडल 6.7-इंच के IPS LCD डिस्‍प्‍ले से लैस होगा, जो HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। इसमें 50MP मेन रियर कैमरा मिल सकता है, जिसका अपर्चर f/1.8 होगा। फोन में 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिए जाने की उम्मीद की जा रही है। फोन के Android 14-बेसस्ड HyperOS 1.0 UI पर चलने की संभावना है। इतना ही नहीं लीक कहता है कि इसमें 5,000mAh बैटरी दी जाएगी, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हो सकता है।

 

Source link
#हजर #स #कम #कमत #वल #यह #Redmi #फन #भरत #म #इस #महन #हग #लनच #Redmi #Note #सरज #आएग #दसबर #म
2024-11-06 09:00:11
[source_url_encoded