स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo S20 में स्लिम डिजाइन के साथ 6500mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ ओलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।
सीरीज में आने वाला दूसरा स्मार्टफोन Vivo S20 Pro होगा। अफवाहें हैं कि उसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ कर्व्ड ऐज वाला डिस्प्ले दिया जाएगा और कैमरों में टेलिफोटो लेंस में शामिल होगा, जिससे प्रो मॉडल जूम के साथ तस्वीरें ले पाएगा।
अनुमान है कि Vivo S20 में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है, जबकि S20 Pro मॉडल में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया जा सकता है। सर्टिफिकेशन साइट TENAA और 3C पर मॉडल नंबर V2429A वाली एक वीवो डिवाइस स्पॉट हुई है। यह Vivo S20 स्मार्टफोन बताया जा रहा है।
अगर ऐसा हुआ तो फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 2800 x 1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। 16 जीबी तक रैम फोन में मिलेगी और स्टाेरेज 1 टीबी होगा। इसमें 6500mAh बैटरी 90 वॉट की चार्जिंग के साथ आ सकती है। 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा हो सकता है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का एक और लेंस होगा। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल होने की उम्मीद है। कई और सुविधाएं जैसे- इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्लास्टर इसमें दिया जा सकता है।
Source link
#90W #चरजग #50MP #सलफ #कमर #क #सथ #लनच #हग #Vivo #S20
2024-11-06 08:52:40
[source_url_encoded