हरदा में बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनरतले जिला मुख्यालय के डॉक्टरों ने डॉ भरत काटकर का पुतला दहन करने को लेकर विरोध जताया है। वहीं डॉक्टर काटकर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने वाले प्रोफेसर की शिकायत एसपी अभिनव चौकसे
.
गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुनील कुमार ने डॉ काटकर पर उनके भतीजे अर्जुन के गलत ऑपरेशन करने और इस सम्बन्ध में जानकारी लेने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर ओर एसपी से शिकायत की थी।
मानसिक रूप से प्रताड़ित किया वहीं मंगलवार शाम को डॉ काटकर के क्लीनिक के सामने पुतला दहन किया था। बुधवार को जिले के डॉक्टरों ने एसपी अभिनव चौकसे के साथ उनके कार्यालय में जाकर चर्चा की। इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सैक्रेटरी ममता जीवने ने बताया कि डॉ काटकर शहर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं। कुछ लोगों ने षड्यंत्र पूर्वक उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है।
परिवार में दहशत का माहौल वहीं मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर दुष्प्रचार कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, सुनील कुमार नामक व्यक्ति द्वारा डॉक्टर के क्लीनिक के सामने पुतला दहन किया है। जिससे उनके मान सम्मान को गहरा आघात लगा। वहीं परिवार में दहशत का माहौल है। जिसकी हम सभी यूनियन के घोर निंदा करते हैं।
सीएमएचओ को शिकायत कर सकते हैं सचिव डॉ जीवने का कहना है कि यदि कोई मरीज डॉक्टर की सेवाओं से संतुष्ट नही है तो वह कानून के दायरे में रहकर सम्बन्धित सीएमएचओ को शिकायत कर सकता है। जो भी हो कानून समत्त हो। कोई भी व्यक्ति यह डिसाइड नहीं कर सकता कि डॉक्टर गलत है। सही गलत का निर्धारण करने के लिए एक्सपर्ट होते हैं।
उधर एसपी चौकसे ने कहा कि डॉक्टर भरत काटकर के समर्थन में डॉक्टरों ने ज्ञापन सौंपा है। हम इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।
#इडयन #मडकल #एससएशन #न #एसप #क #सप #जञपन #डकटर #क #पतल #फकन #क #वरध #म #कररवई #क #मग #बल #मनसक #परतडन #द #ज #रह #Harda #News
#इडयन #मडकल #एससएशन #न #एसप #क #सप #जञपन #डकटर #क #पतल #फकन #क #वरध #म #कररवई #क #मग #बल #मनसक #परतडन #द #ज #रह #Harda #News
Source link