0

Google Pay से मोबाइल रिचार्ज पड़ेगा महंगा! सुविधा शुल्क के नाम पर लिए जा रहे ‘एक्‍स्‍ट्रा पैसे’

Google Pay से प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज कराने पर अब आपको एक्‍स्‍ट्रा पैसे देने पड़ सकते हैं। ‘गूगल पे’ ने कथित तौर पर ऐप की UPI सर्विस के जरिए मोबाइल रिचार्ज प्लान खरीदने वाले यूजर्स से सुविधा शुल्क (convenience fee) लेना शुरू कर दिया है। ऐसा लगता है कि कंपनी इसी तरह की फीस लेने वाले अपने कॉम्‍पिटिटर Paytm और PhonePe की कतार में शामिल हो गई है। हालांकि गूगल ने अभी तक अपने पेमेंट ऐप पर कन्वीन्यन्स फीस लेने की कोई घोषणा नहीं की है। याद रहे कि Paytm और PhonePe जैसे प्‍लेटफॉर्म कई महीनों से मोबाइल रिचार्ज पर ‘एक्‍स्‍ट्रा पैसे’ ले रहे हैं।  

हाल ही में एक यूजर ने ऑनलाइन फोरम पर बताया कि Google Pay ने मोबाइल रिचार्ज कराने पर कन्वीन्यन्स फीस लेना शुरू कर दिया है। यूजर ने एक स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किया। इससे पता चला है कि Google ने Jio का 749 रुपये वाला प्रीपेड प्लान रिचार्ज कराने पर 3 रुपये तक कन्वीन्यन्स फीस फीस ली। यूजर ने बताया कि यूपीआई और कार्ड दोनों तरह के ट्रांजैक्‍शंस पर कन्वीन्यन्स फीस दिखाई देती है।  

टिपस्टर मुकुल शर्मा ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कन्वीन्यन्स फीस से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी दी है। बताया है कि 100 रुपये तक के किसी भी प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज पर कोई कन्वीन्यन्स फीस नहीं ली जाएगी। 200 रुपये तक का मोबाइल रिचार्ज कराने पर 2 रुपये एक्‍स्‍ट्रा देने होंगे। जो यूजर 300 रुपये तक या उससे भी ज्‍यादा रिचार्ज कराते हैं, उन्‍हें 3 रुपये एक्‍स्‍ट्रा देने होंगे। 

MySmartPrice ने स्‍पॉट किया है कि कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में भारत में यूजर्स के लिए Google सर्विसेज की शर्तों को अपडेट किया था। शर्तों में यह लिखे होने की बात भी है कि जो फीस ली जा रही है वह कंपनी के अपने विवेक पर है। हालांकि गुरुवार को जब गैजेट्स 360 ने एयरटेल और जियो के रिचार्ज प्‍लान खरीदने की कोशिश की, तो हमें एडिशनल चार्ज नहीं दिखे। 

अगर आप कन्वीन्यन्स फीस से बचना चाहते हैं, तो तरीका बहुत आसान है। आप अपना रिचार्ज सीधे ऑपरेटर की वेबसाइट या ऐप से कराएं। उदाहरण के लिए, एयरटेल यूजर हैं तो एयरटेल की वेबसाइट या एयरटेल थैंक्‍स ऐप पर जाकर प्रीपेड रिचार्ज कराएं। वहां से यूपीआई पेमेंट भी करेंगे, तब भी आपको कन्वीन्यन्स फीस नहीं चुकानी होगी।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link
#Google #Pay #स #मबइल #रचरज #पडग #महग #सवध #शलक #क #नम #पर #लए #ज #रह #एकसटर #पस
2023-11-23 11:04:39
[source_url_encoded