स्कीम नं. 78 स्थित मंजू सदन में छठ व्रत धारी मंजू सिंह ने खरना का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे। विशेष रूप से मुंबई, पुणे के शानू सिंह, सुमन सिंह, खुशबू सिंह, साम्या एवं समायरा के साथ विनय तथा संतोष बाबू भी शामिल हुए।
.
छठ महात्म्य एवं खरना के बारे में इंजीनियर सुमन सिंह, मंजू सिंह ने बताया कि यह पर्व व्रत धारी एवं परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसको पूरा करने के लिए ब्रह्मचर्य और कठिन तपस्या की आवश्यकता होती है। इसमें 36 घंटे का निर्जला व्रत शामिल होता है। व्रतधारियों को लोग भगवान और छठी माता का अंशधारी मानकर आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण करते हैंl
पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान मप्र के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह, महासचिव के.के. झा ने बताया कि 34 साल पहले स्कीम 54 विजयनगर में कच्चे जलकुंड से कुछ परिवारों के साथ सार्वजनिक छठ पूजा महोत्सव की शुरुआत की गई और आज पूरे प्रदेश में मनाई जा रही है। इंदौर में ही छठ पूजा 150 से ज्यादा स्थानों पर मनाई जा रही है l
पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान ने पिपलियाहाना तालाब, टिगरिया बादशाह तालाब आदि को भविष्य में शासन प्रशासन के साथ मिलकर छठ तालाब के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि उसे छठ मेले के रूप में स्थापित किया जा सके।
#इदर #म #छठ #पज #क #तहत #हआ #समहक #खरन #बड़ #सखय #म #शमल #हए #वरतधर #सतर #परष #मबई #पण #स #भ #आए #शरदधल #Indore #News
#इदर #म #छठ #पज #क #तहत #हआ #समहक #खरन #बड़ #सखय #म #शमल #हए #वरतधर #सतर #परष #मबई #पण #स #भ #आए #शरदधल #Indore #News
Source link